'BNSS लागू है या नहीं...', बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस से मांगा जवाब

बॉम्बे हाईकोर्ट ने दो अलग-अलग मामलों की सुनवाई के दौरान सवाल उठाया है कि क्या भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) महाराष्ट्र पुलिस पर लागू है या नहीं. अदालत ने मुंबई पुलिस और गृह विभाग से जवाब मांगा है और कहा है कि कानून लागू होने के बावजूद उसका पालन नहीं किया जा रहा, जो गंभीर चिंता का विषय है.

Advertisement
कोर्ट ने कहा कि अगर BNSS लागू है तो इसका पालन क्यों नहीं हो रहा है. (फोटो-सांकेतिक तस्वीर) कोर्ट ने कहा कि अगर BNSS लागू है तो इसका पालन क्यों नहीं हो रहा है. (फोटो-सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र में पुलिस की कार्यप्रणाली पर अहम सवाल खड़े करते हुए पूछा है कि क्या भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (BNSS) वास्तव में राज्य की पुलिस पर लागू है या नहीं. जस्टिस एएस गडकरी और जस्टिस आरआर भोंसले की पीठ ने दो अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की और संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है.

Advertisement

पहले मामले में अदालत ने मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) को निर्देश दिया है कि वे हलफनामे के जरिए स्पष्ट करें कि क्या BNSS मुंबई पुलिस पर लागू है. अगर लागू है, तो फिर पुलिस नागरिकों को ऐसे समन क्यों भेज रही है, जो न तो कानून में दर्ज हैं और न ही पुलिस मैनुअल में. कोर्ट ने कहा कि "किसी अज्ञात प्रक्रिया के तहत नागरिकों को समन भेजना स्वीकार्य नहीं है."

यह भी पढ़ें: 55 दिन से 'लापता' हमीरपुर का BJP नेता प्रीतम सिंह लखनऊ में छिपा मिला, पुलिस को खूब छकाया! अब हाईकोर्ट में पेशी

यह याचिका व्यवसायी मेहुल जैन ने दायर की है. उनके वकीलों ने अदालत को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार कुछ लोगों से उनके कारोबारी संबंध थे. जमानत पर छूटने के बाद वे लोग जैन से पैसों की मांग कर रहे थे और जान से मारने की धमकी भी दी गई. शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने FIR दर्ज करने के बजाय खुद शिकायतकर्ता को ही पूछताछ के नाम पर समन भेजना शुरू कर दिया.

Advertisement

दूसरे मामले में मीरा रोड के काशिमीरा पुलिस स्टेशन से जुड़ा मामला सामने आया. बिल्डर कुंदन जयवंत पाटिल ने आरोप लगाया कि उनकी पैतृक संपत्ति हड़पने की कोशिश हो रही है. उन्होंने शिकायत की, लेकिन पुलिस ने उनकी FIR दर्ज नहीं की। उल्टा, जाली दस्तावेजों के आधार पर उनके खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया गया.

यह भी पढ़ें: 'अगर शाहरुख खान के बेटे जैसे किसी सेलेब्रिटी को गिरफ्तार करेंगे तो...', बॉम्बे हाईकोर्ट में समीर वानखेड़े की दलील

इस सुनवाई में हाईकोर्ट ने BNSS की धारा 173(3)(i) का जिक्र करते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच 14 दिनों के भीतर पूरी होनी चाहिए, लेकिन पुलिस महीनों तक जांच को लटकाए रखती है. कोर्ट ने साफ कहा कि या तो पुलिस कानून से अनजान है या फिर जानबूझकर उसका पालन नहीं कर रही.

अदालत ने अब केंद्र सरकार के गृह विभाग से भी जवाब मांगा है कि क्या BNSS सभी पुलिस थानों पर लागू है और अगर हां, तो इसका सख्ती से पालन क्यों नहीं हो रहा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement