BMC Election Results 2026 LIVE: BMC में 4 सीटों पर सिमटती दिख रही कांग्रेस, अजित पवार गुट 00

विभिन्न एग्जिट पोल्स ने मुंबई बीएमसी चुनावों में बीजेपी-शिवसेना (शिंदे) गठबंधन की बड़ी जीत की भविष्यवाणी की है. अब यह एग्जिट पोल्स कितने सही साबित हो पाते हैं, इसका पता दोपहर तक चल जाएगा. मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और सभी काउंटिंग सेंटर्स पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

Advertisement
इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और राज-उद्धव ठाकरे गठबंधन के बीच है (Photo-ITG) इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और राज-उद्धव ठाकरे गठबंधन के बीच है (Photo-ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

मुंबई की सत्ता पर काबिज होने की जंग का आज फैसला हो जाएगा. सुबह 10 बजे से मुंबई समेत महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों के चुनावों की मतगणना शुरू हो गई है. लेकिन सबसे ज्यादा निगाहें बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) पर टिकी हैं. 227 वार्डों के लिए गुरुवार को 52.94% वोटिंग हुई थी.

वोटों की गिनती के लिए 23 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं, जहां दिनभर सियासी धड़कनें तेज रहेंगी. सटीक, तेज और विश्वनीय अपडेट्स के साथ हम आपको यहां हर वार्ड का अपडेट्स, हर राउंड की तस्वीर लाइव रुझान दे रहे हैं जो तय करेंगे कि मुंबई का किंग कौन कौन बनेगा.

Advertisement

LIVE UPDATES

- मुंबई में बीजेपी-शिवसेना ने उद्धव गठबंधन को पीछे छोड़ दिया है. इस जश्न कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाकर मनाया. ताजा रुझानो में 102 के रुझान सामने आए हैं जिसमें से 70 पर बीजेपी+ और 27 पर उद्धव सेना वाला गठबंधन आगे हैं वहीं कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है.

 - बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनाव की मतगणना के शुरुआती दौर में पहला नतीजा कांग्रेस के पक्ष में आया है. धारावी क्षेत्र के वार्ड नंबर 184 से कांग्रेस उम्मीदवार आशा काले ने जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 1450 वोट मिले. आशा काले ने त्रिकोणीय मुकाबले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना की उम्मीदवार वैशाली शेवाले और राज ठाकरे की मनसे (MNS) उम्मीदवार पारुबाई कटके को करारी शिकस्त दी.

-बीएमसी के ताजा रुझानों में बीजेपी गठबंधन को 52 सीटों पर बढ़त है जबकि शिवसेना (उद्धव) 31 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है.

Advertisement

BMC Election Results 2026 LIVE: BMC का पहला नतीजा कांग्रेस के पक्ष में, 50+ के साथ बीजेपी ने उद्धव-राज के गठबंधन को छोड़ा पीछे

-बायकुला वार्ड 207 में बीजेपी के रोहिदास लोखंडे पहले राउंड में 234 वोटों से आगे चल रहे हैं रोहिदास लोखंडे (BJP) को 3334 और योगिता गवली (ऑल इंडिया आर्मी) को 1434 तथा शलाका हरयान (MNS) को 3100 वोट मिले हैं. वहीं वार्ड 208 से रमाकांत रहाटे (शिवसेना उद्धव) को 4331 और विजय लिपारे (शिवसेना) को 2733 वोट मिले हैं.

-दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल क्षेत्र में बीजेपी अपनी स्थिति लगातार मजबूत करती नजर आ रही है. दो वार्डों में पोस्टल बैलेट और मतगणना के पहले दौर के बाद पार्टी लगभग 2000 वोटों की बढ़त बना चुकी है.

-शुरूआती रुझानों में बीजेपी औऱ शिवसेना गठबंधन ने बढ़त बना ली है. अभी तक 20 वार्डों में बीजेपी ने बढ़त बना ली है जबकि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन अभी 14 सीटों पर आगे चल रहा है.

 -मुंबई की सत्ता पर काबिज होने की लड़ाई में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की राह आसान नजर आ रही है. एग्जिट पोल्स में 1996 से लगातार बीएमसी पर अपना मेयर बनवाते आ रहे ठाकरे परिवार और पार्टी का पहली बार अब किला बचता नहीं दिख रहा. क्योंकि शिवसेना यूबीटी और राज ठाकरे का पार्टी को 58 से 68 सीट का अनुमान एग्जिट पोल में जताया गया है.

Advertisement

-अलग-अलग एग्जिट पोल्स में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव में इस गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाया गया है, जबकि उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की एमएनएस के गठबंधन को बड़ा झटका लग सकता है.

यह भी पढ़ें: मुंबई कौन चलाएगा, महाराष्ट्र में 29 निगमों का बॉस कौन? आज आएंगे चुनावी नतीजे, पल-पल का देखें अपडेट

बीएमसी पर दशकों तक शिवसेना का दबदबा रहा है, लेकिन पार्टी टूटने के बाद यह चुनाव ठाकरे परिवार के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं माना जा रहा. दूसरी ओर महायुति के तहत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और बीजेपी ने मिलकर पूरी ताकत झोंक दी है.

 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement