Rahul Narwekar: 'देश के सबसे कम उम्र के स्पीकर बने राहुल नार्वेकर' महाराष्ट्र विधानसभा में शिंदे गुट की बड़ी जीत

Maharashtra Assembly Speaker Election: महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर चुनाव में बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर जीत गए हैं. विधानसभा स्पीकर के चुनाव में जीत के लिए 145 वोट चाहिए थे. राहुल नार्वेकर को अब तक 164 वोट मिल चुके हैं जो जीत के लिए जरूरी 145 वोट से 19 ज्यादा हैं.

Advertisement
महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर. -फाइल फोटो महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर. -फाइल फोटो

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 03 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST
  • राहुल पहले शिवसेना और एनसीपी से जुड़े थे
  • 2014 में राहुल ने लड़ा था लोकसभा चुनाव

Maharashtra Assembly Speaker Election: महाराष्ट्र विधानसभा में आज स्पीकर का चुनाव कर लिया गया है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से बनाए गए उम्मीदवार राहुल नार्वेकर को जीत मिली है. राहुल के समर्थन में 164 वोट मिले हैं जबकि उन्हें जीत के लिए 145 वोट की जरूरत थी. राहुल राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हैं. वे महाराष्ट्र के कोलाबा विधानसभा सीट से विधायक हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा के नवनिर्वाचित स्पीकर राहुल नार्वेकर को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया था. उनका मुकाबला महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवार राजन साल्वी से थे. बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में राहुल नार्वेकर चर्चित चेहरा हैं. राहुल नार्वेकर पेशे से वकील हैं. 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में राहुल पहली बार विधायक बने हैं. 

महाराष्ट्र के सबसे कम उम्र के विधानसभा अध्यक्ष हैं नार्वेकर: फडणवीस

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि राहुल नार्वेकर न केवल राज्य में, बल्कि वे पूरे देश में सबसे कम उम्र के विधानसभा अध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि राहुल नार्वेकर का विधानसभा अध्यक्ष बनना सम्मान और सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि न्याय दिलाना ही स्पीकर का कर्तव्य है. फडणवीस ने कहा कि हर किसी का अपना पक्ष होता है जिसे सुना जाना चाहिए और एक मौका दिया जाना चाहिए. मुझे विश्वास है कि राहुल नार्वेकर ऐसा ही करेंगे.

Advertisement

फडणवीस ने कहा कि यह भी संयोग मात्र है कि विधान परिषद के अध्यक्ष और विधानसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रिश्तेदार हैं. विधान परिषद अध्यक्ष रामराजे नाइक निंबालकर राहुल नार्वेकर के ससुर हैं. फडणवीस ने कहा कि दोनों नेता आम तौर पर किसी मुद्दे पर आसानी से सहमत नहीं होते हैं लेकिन मैं जानता हूं कि नार्वेकर के अपने ससुर के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं.

राहुल के पिता रहें हैं पार्षद

राहुल नार्वेकर शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से भी जुड़े थे. राहुल शिवसेना यूथ विंग के प्रवक्ता भी रहे हैं. राहुल नार्वेकर राजनीतिक परिवार से तालुक्क रखते हैं. राहुल के पिता सुरेश नार्वेकर पार्षद रहे हैं. 2014 में राहुल नार्वेकर शिवसेना में थे. उस दौरान लोकसभा चुनाव में उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी पेश थी लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला था.

टिकट के लिए शिवसेना के इनकार के बाद राहुल नार्वेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल हो गए थे. एनसीपी ने राहुल नार्वेकर को मावल लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा था लेकिन राहुल को हार का सामना करना पड़ा था. बाद में राहुल भाजपा में शामिल हो गए थे. 

पूर्व की एमवीए सरकार में खाली थी स्पीकर की कुर्सी

बता दें कि पूर्व की महाविकास अघाड़ी सरकार में कांग्रेस नेता नाना पटोले के इस्तीफा देने के बाद फरवरी 2021 से ही महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का पद खाली था. महाराष्ट्र में सरकार बदलने के बाद एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. आज से विधानसभा का सत्र शुरू हुआ है. विधानसभा स्पीकर के चुनाव के बाद अब सोमवार को फ्लोर टेस्ट होना है.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement