महाराष्ट्र के जालना जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक 19 साल के भिखारी ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी. आरोपी ने दावा किया है कि मृतक ने उसके साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की कोशिश की थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. घटना गुरुवार को मस्तागढ़ इलाके में सार्वजनिक शौचालय के पास हुई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान अंकुश भोसले के रूप में हुई है, जो बुलढाणा जिले के दूलेगांव राजा का निवासी है. गुरुवार को मस्तागढ़ क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. शव के पास खून के निशान और गर्दन पर गला दबाने के निशान मिले थे.
जांच में जुटी क्राइम ब्रांच टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें अंकुश भोसले संदिग्ध रूप से मृतक के साथ देखा गया. पूछताछ में अंकुश ने स्वीकार किया कि उसने मृतक के साथ पहले शराब पी, और जब मृतक ने उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला, तो उसने पास पड़ी ईंट से वार किया और फिर गला घोंट दिया.
अंकुश के मुताबिक, मृतक की उम्र करीब 40 साल थी और वह भी एक भिखारी था, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि मृतक के हाथ पर क्रॉस का टैटू है, जिसके आधार पर पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत हत्या और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और पुलिस मृतक की पहचान और घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
aajtak.in