भिखारियों के वेश में शादी समारोह में घुसते, फिर चोरी कर हो जाते फरार...शातिर चोरों के गैंग का पर्दाफाश

महाराष्ट्र के बीड से पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी 10 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद की गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी कई चोरी की घटनाओं में शामिल थे.

Advertisement
बीड में चोरों के गैंग का पर्दाफाश. (Photo: Representational ) बीड में चोरों के गैंग का पर्दाफाश. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • बीड,
  • 20 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST

महाराष्ट्र के बीड जिले में पुलिस ने चोरी और डकैती में शामिल एक गैंग के चार सदस्यों को 10 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद गिरफ्तार किया है. एक एजेंसी के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि 12 दिसंबर को आरोपियों को पकड़ने में स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की मदद की. मध्य प्रदेश के रहने वाले गैंग के सदस्य बीड, अंबाजोगाई और जियोराई तहसीलों में काम कर रहे थे.

Advertisement

टमाटर सॉस का भी करते इस्तेमाल

मंगलवार को पुलिस की एक रिलीज़ में कहा गया कि वे मेहमानों या भिखारियों के वेश में शादी समारोहों में घुसते थे और सोने के गहने चुरा लेते थे. कई मामलों में वे कैश निकालने के बाद बैंक कस्टमर्स को ट्रैक करके और उनके बैग छीनकर उन्हें टारगेट करते थे. इसमें कहा गया है कि कभी-कभी, वे ध्यान भटकाने के लिए जानबूझकर पीड़ितों पर टमाटर सॉस गिरा देते थे और कैश व कीमती सामान लेकर भाग जाते थे.

यह भी पढ़ें: क्रेन से करते थे कार चोरी, CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन से पकड़े गए दो शातिर चोर

12 दिसंबर को चारों आरोपी चोरी की मोटरसाइकिलों पर सवार होकर लूटपाट करने के इरादे से बीड के कैज पहुंचे, लेकिन उनका प्लान फेल हो गया. पुलिस ने बताया कि जांच से पता चला कि गैंग ने चोरी के पैसे लेकर बीड में घुसने से पहले नंदुरबार जिले में बैग लिफ्टिंग की थी.

Advertisement

बाद में उन्होंने कैज में एक बैंक में लूट की कोशिश की, जो नाकाम रही. जिससे उन्हें दो बिना रजिस्ट्रेशन वाले दोपहिया वाहनों पर बीड शहर की ओर भागना पड़ा. जहां उन पर लोकल क्राइम ब्रांच टीम को शक हुआ, जिसने तुरंत उनका पीछा करना शुरू कर दिया. 

अधिकारियों ने बताया कि दो आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि बाकी दो को पुलिस ने कैज से करीब 10 km दूर मासजोग में पीछा करके पकड़ा. आरोपियों को पकड़ने में स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद की.

रिलीज में कहा गया है कि पुलिस ने आरोपियों से दो चोरी की मोटरसाइकिलें और मोबाइल फोन बरामद किए. जिनकी पहचान बादल कृष्ण सिसोदिया (24), काला उर्फ ​​ऋतिक महेश सिसोदिया (29), दीपक दिलीप सिसोदिया (29) और जसवंत मणिलाल सिसोदिया (27) के तौर पर हुई है. ये सभी मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के गुलखेड़ी गांव के रहने वाले हैं.

पुलिस का दावा गिरफ्तारी से सुलझ सकते हैं कई मामले

पुलिस ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी से इलाके में कई अनसुलझे चोरी और लूट के मामलों को सुलझाने में मदद मिल सकती है. पुलिस के मुताबिक सिसोदिया गैंग अक्सर शादी समारोहों में चोरी के लिए नाबालिगों को शामिल करता था. रिलीज में कहा गया है कि बच्चों का इस्तेमाल महिलाओं के पर्स चुराने या भीड़भाड़ वाली जगहों का फायदा उठाकर दुल्हन के कमरों में घुसने के लिए किया जाता था.

Advertisement

इसी तरह की घटनाएं पहले बीड और आष्टी में भी हुई थीं. इसमें कहा गया है कि छत्रपति संभाजीनगर पुलिस ने पहले भी इसी तरह के एक गैंग का पर्दाफाश किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement