दिवाली पर 6 साल के बच्चे के हाथ में फटा पटाखा, चली गई आंख की रोशनी

महाराष्ट्र के बीड में दिवाली की शाम 6 साल के बच्चे के हाथ में पटाखा फटने से उसकी एक आंख की रोशनी चली गई. घटना नागोबा गली की है, जहां पटाखा दोबारा जलाने की कोशिश में हादसा हुआ. बच्चे का कॉर्निया गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुआ. डॉक्टरों ने माता-पिता से बच्चों पर निगरानी रखने की अपील की है.

Advertisement
बच्चे के हाथ में फटा पटाखा, चली गई आंख की रोशनी (Photo: Representational Image) बच्चे के हाथ में फटा पटाखा, चली गई आंख की रोशनी (Photo: Representational Image)

aajtak.in

  • बीड,
  • 21 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

दिवाली के त्योहार जहां खुशियों से भरा होता है वहीं आग और पटाखों के चलते कई बड़े हादसे भी सामने आते हैं. इसी तरह महाराष्ट्र के बीड शहर में दिवाली की शाम जो हुआ उससे एक परिवार की खुशियां चकनाचूर हो गईं. दरअसल यहां एक 6 साल के बच्चे के हाथ में पटाखा फटने से उसकी एक आंख की रोशनी चली गई. उसका इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Advertisement

पटाखा नहीं जला तो दोबारा जलाया

यह घटना सोमवार शाम को तब हुई जब शहर के नागोबा गली का रहने वाला यह बच्चा पटाखा जला रहा था. जब पटाखा नहीं जला, तो बच्चे ने दूसरी बार पटाखा जलाने की कोशिश की और वह फट गया.

आंख में गंभीर चोट से गई रोशनी

बच्चे की बाईं आंख में गंभीर चोट लगने के कारण उसे पहले बीड के सिविल अस्पताल ले जाया गया और बाद में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. निजी अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा,'विस्फोट के कारण बच्चे का कॉर्निया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसकी एक आंख की रोशनी चली गई है.'डॉक्टर ने अभिभावकों से अपील की कि जब उनके बच्चे पटाखों से खेलें तो वे सतर्क रहें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement