'मैं कभी मुंबई नहीं गया... भाईचारे में करवाई हत्या', बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपी जीशान का बड़ा खुलासा

बाबा सिद्दीकी की हत्या के मास्टरमाइंड और आरोपी नंबर-2 जीशान अख्तर ने स्वीकार किया है कि उसने ही हत्या करवाई थी. जीशान ने कहा कि ये हत्या पैसे के लिए नहीं बल्कि भाईचारे में हुई थी. उसने दावा किया कि वह कभी मुंबई नहीं गया. साथ ही जीशान ने अपने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से अलग होने का भी दावा किया है और बताया कि भारत से भागने में पाकिस्तान के गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने उसकी मदद की थी.

Advertisement
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी जीशान अख्तर का चौंकाने वाला खुलासा. (File Photo: ITG) बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी जीशान अख्तर का चौंकाने वाला खुलासा. (File Photo: ITG)

शालू अवस्थी

  • मुंबई ,
  • 19 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

पिछले साल 12 अक्टूबर को बांद्रा में एनसीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. अब एक साल बाद इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड और मुंबई पुलिस की चार्जशीट में आरोपी नंबर-2 जीशान अख्तर ने स्वीकार किया है कि उसने ही बाबा सिद्दीकी हत्या करवाई थी. साथ ही उसने दावा किया कि वह कभी मुंबई नहीं गया. 

Advertisement

भारत से फरार जीशान अख्तर ने आज तक/इंडिया टुडे से खास बातचीत में कई चौंकाने वाले खुलासे किए. जीशान ने कहा कि उसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर बाबा सिद्दीकी की हत्या कराई थी. हालांकि, उसने दावा किया कि वह कभी मुंबई नहीं गया. पर उसने लोगों को हायर किया था.

हमने भाईचारे में कराई हत्या

बातचीत के दौरान जीशान ने दावा किया कि हत्या के लिए उसे कोई पैसे नहीं मिले थे. उसने कहा, 'हमें बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए पैसे नहीं मिले थे, हमने भाईचारे में हत्या की. मैं कभी न भारत आऊंगा, न कभी सोचूंगा. मैं आज तक मुंबई नहीं गया, हमारे लड़कों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की. मैंने अपने हाथों से नहीं किया, हम लोगों ने करवाया था.'

हमारा लॉरेंस से कोई लेना-देना नहीं

Advertisement

जीशान ने ये भी बताया कि अब उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई लेना-देना नहीं है. दोनों के बीच तनाव हो गया था, इसलिए उसने अलग होने का फैसला किया.

मैं क्यों करूंगा सरेंडर

जीशान ने कहा कि मैंने कुछ ही क्राइम किए थे, पुलिस ने फंसाकर मुझे गैंगस्टर बना दिया. मुझ पर 16-17 मुकदमे है, सिर्फ मुंबई पुलिस नहीं, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब पुलिस भी मुझे ढूंढ रही है. मैं क्यों सरेंडर करूं. मुझ पर झूठे केस लगे हैं, अब मैं अपराध करता रहूंगा.

उसने कहा कि वहां (भारत) कोई मार देता मुझे, इसलिए भारत से भाग आया.

जीशान अख्तर ने खुलासा किया कि भारत से भागने में पाकिस्तान के कुख्यात गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने उसकी मदद की थी. शहजाद भट्टी वही शख्स है जो लॉरेंस बिश्नोई के साथ वीडियो कॉल में नजर आ चुका है और भारत-विरोधी पोस्ट करने की वजह से उसके सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बैन हैं.

जीशान ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि लॉरेंस गैंग के एक आदमी की कस्टडी में हत्या हो गई थी, उसी का बदला लेने के लिए बाबा सिद्दीकी को निशाना बनाया गया.

बाबा सिद्दीकी की बेटे ने जताई नाराजगी

इससे पहले बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने मुंबई पुलिस की जांच पर गहरी नाराजगी जताई थी.

Advertisement

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि मास्टरमाइंड अभी भी बाहर घूम रहे हैं और पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकाम रही है। उन्होंने सवाल उठाया था कि जब पुलिस को पता है कि जीशान अख्तर और अनमोल बिश्नोई मुख्य आरोपी हैं, तो उन्हें भारत क्यों नहीं लाया जा रहा?

अब तक 26 लोग गिरफ्तार

आपको बता दें कि अब तक इस मामले में पुलिस ने 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में अब भी तीन आरोपी वांटेड है, जिसमें से अब अनमोल बिश्नोई को भारत लाया जा रहा है. इस पर जीशान सिद्दीकी ने कहा कि वे खुद यूएस पुलिस से ईमेल के जरिए टच में थे और लगातार इस पर बात कर रहे थे, जिस पर उन्हें ये जवाब आया कि अब जीशान वहां नहीं है और डिपोर्ट कर दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement