बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में एक और गिरफ्तारी, अपराधियों की फंडिंग करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा

66 वर्षीय एनसीपी नेता की 12 अक्टूबर को बांद्रा ईस्ट के निर्मल नगर इलाके में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. महाराष्ट्र के अकोला से गुजरात के एक निवासी को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही इस सनसनीखेज घटना में गिरफ्तार लोगों की संख्या 25 हो गई है.

Advertisement
बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी (File photo) बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी (File photo)

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई,
  • 17 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

मुंबई क्राइम ब्रांच ने रविवार को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में महाराष्ट्र के अकोला से गुजरात के एक निवासी को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही इस सनसनीखेज घटना में गिरफ्तार लोगों की संख्या 25 हो गई है. क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि गुजरात के आनंद जिले के पेटलाद निवासी सलमानभाई इकबालभाई वोहरा को महानगर से लगभग 565 किलोमीटर दूर अकोला के बालापुर से वहां की पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया. 

Advertisement

दरअसल, 66 वर्षीय एनसीपी नेता की 12 अक्टूबर को बांद्रा ईस्ट के निर्मल नगर इलाके में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अधिकारी ने कहा, "वोहरा ने इस साल मई में एक बैंक खाता खोला था और गिरफ्तार आरोपी गुरमेल सिंह, रूपेश मोहोल और हरीशकुमार के भाई नरेशकुमार सिंह को वित्तीय सहायता प्रदान की थी. उसने अपराध से जुड़े अन्य लोगों की भी मदद की है." 

हरियाणा के गुरमेल सिंह और उत्तर प्रदेश के धर्मराज कश्यप को हत्या के तुरंत बाद मौके से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस को हाल ही में इस मामले में एक बड़ी सफलता तब मिली जब उसने उत्तर प्रदेश के बहराइच से कथित मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार गौतम 12 अक्टूबर से फरार था और उसे नेपाल भागने की कोशिश करते समय पकड़ा गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement