'शिवाजी के अनुयायियों ने बदले शहरों के नाम, औरंगजेब के चेलों में इतनी हिम्मत कहां', बोले अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद का नाम छत्रपति संभाजीनगर और अहमदनगर का नाम अहिल्यानगर रखने का ऐतिहासिक फैसला किया. उन्होंने कहा कि यह काम केवल छत्रपति शिवाजी महाराज के अनुयायियों से ही संभव था. अमित शाह ने सहकारी आंदोलन के जनक विट्ठलराव पाटिल को याद करते हुए किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उनके योगदान को भी सराहा.

Advertisement
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को दस हजार करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स माफ कर बड़ी राहत दी. (Photo: X/@amitshah) अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को दस हजार करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स माफ कर बड़ी राहत दी. (Photo: X/@amitshah)

ओमकार

  • मुंबई,
  • 05 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को अहिल्यानगर में आयोजित सभा में कहा कि भाजपा-शिवसेना सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर और अहमदनगर का नाम अहिल्यानगर रखा. 

'औरंगजेब के अनुयायियों में इतनी हिम्मत कहां'

उन्होंने कहा कि यह काम केवल छत्रपति शिवाजी महाराज के अनुयायी ही कर सकते हैं, क्योंकि औरंगजेब के अनुयायियों में इतनी हिम्मत नहीं है. सभा में अमित शाह ने महाराष्ट्र के सहकारी आंदोलन के जनक पद्मश्री विट्ठलराव पाटिल को भी याद किया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'महात्मा गांधी ही थे जिन्होंने भारत की आत्मा को पहचाना', बोले अमित शाह, देखें

उन्होंने कहा कि विट्ठलराव पाटिल ने दुनिया का पहला सहकारी शक्कर कारखाना स्थापित कर किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में ऐतिहासिक काम किया. उन्होंने कहा कि विट्ठलराव पाटिल की सोच से व्यापारी के बजाय किसान सीधे मुनाफे के हकदार बने, जो एक बड़ा बदलाव था.

'मोदी सरकार ने किसानों का दसियों हजार का टैक्स माफ किया'

अमित शाह ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए दस हजार करोड़ रुपये से अधिक का इनकम टैक्स माफ किया है. उन्होंने बताया कि पहले सेटलमेंट कानून केवल कॉर्पोरेट जगत के लिए होते थे, लेकिन मोदी सरकार ने पहली बार कोऑपरेटिव सेक्टर के लिए सेटलमेंट एक्ट लागू किया, और इसे रेट्रोस्पेक्टिव तरीके से लागू करने का ऐतिहासिक कदम उठाया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement