समीर वानखेड़े के बाद अमित फक्कड़ गावटे बने मुंबई NCB के नए जोनल डायरेक्टर

NCB New Mumbai Zonal Director Appointed: अमित गावटे के पास 31 मई 2022 तक बेंगलुरु जोनल यूनिट का कार्यभार भी रहेगा. मुंबई से पहले अमित बेंगलुरु एनसीबी कार्यालय में ही तैनात थे. उनके पास चेन्नई का भी अतिरिक्त प्रभार था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

तनसीम हैदर

  • दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST
  • मुंबई के अलावा दिल्ली के जोनल डायरेक्टर की भी हुई नियुक्ति
  • ग्यानेंद्र कुमार सिंह को दिल्ली का जोनल डायरेक्टर बनाया गया

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई के नए जोनल डायरेक्टर के नाम का ऐलान हो गया है. 2008 बैच के IRS अधिकारी अमित फक्कड़ गावटे को NCB मुंबई का नया जोनल डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. बता दें कि समीर वानखेड़े के जोनल डायरेक्टर के पद से हटने के बाद दूसरे अधिकारी को इस पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था. इसके बाद अब अमित गावटे को इस पद पर तैनात किया गया है.

Advertisement

अमित गावटे के पास 31 मई 2022 तक बेंगलुरु जोनल यूनिट का कार्यभार भी रहेगा. मुंबई से पहले अमित बेंगलुरु एनसीबी कार्यालय में ही तैनात थे. उनके पास चेन्नई का भी अतिरिक्त प्रभार था. इसके अलावा 2 और अधिकारियों का तबादला किया गया है.

NCB हेडक्वार्टर में तैनात 2010 बैच के IRS ऑफिसर अमनजीत सिंह को NCB चंडीगढ़ का जोनल डायरेक्टर बनाया गया है. वहीं, चंडीगढ़ के पूर्व जोनल डायरेक्टर ग्यानेंद्र कुमार सिंह को दिल्ली का जोनल डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. 

वानखेड़े को मिला था 4 महीने का एक्सटेंशन

बता दें कि आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस के दौरान मुंबई एनसीबी के तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को एनसीबी में आगे एक्सटेंशन नहीं दिया गया था. वानखेड़े का 4 महीने का एक्सटेंशन 31 दिसंबर 2021 को खत्म हो गया था. कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें फिर से एक्सटेंशन मिल सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Advertisement

समीर वानखेड़े वही IRS अफसर हैं, जो मुंबई के ड्रग्स केसों की जांच के चलते चर्चा में आए थे. फिर वह आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से लगातार सुर्खियों में रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement