'स्टांप पेपर पर लिखकर दे सकता हूं कि...', MVA को लेकर अजित पवार ने किया बड़ा दावा

शरद पवार के बयान के बाद से ही एमवीए के भविष्य को लेकर कयासों का दौर चल रहा था. इसे लेकर अब शरद पवार के भतीजे अजित पवार का भी बयान आया है. अजित पवार ने ईडी की जयंत पाटिल से पूछताछ, अरविंद केजरीवाल की शरद पवार से मुलाकात को लेकर सवालों के भी जवाब दिए हैं.

Advertisement
अजित पवार (फाइल फोटो) अजित पवार (फाइल फोटो)

ऋत्विक भालेकर

  • मुंबई,
  • 23 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने महा विकास अघाड़ी को लेकर कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था. एनसीपी प्रमुख ने कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव तक ये गठबंधन रहेगा या नहीं, कहा नहीं जा सकता. शरद पवार के बयान के बाद महाराष्ट्र में विपक्ष के इस गठबंधन के भविष्य को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया था. इसे लेकर अब शरद पवार के भतीजे अजित पवार का बयान आया है.

Advertisement

मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए अजित पवार ने एमवीए को लेकर सवाल के जवाब में कहा कि गठबंधन में एकजुटता बरकरार है. उन्होंने कहा कि हर किसी को ये अधिकार है कि वो अपने विचार, अपनी बात रख सकता है. अजित पवार ने साथ ही ये भी साफ किया कि महा विकास अघाड़ी में उच्च स्तर पर लिया गया निर्णय ही अंतिम होता है.

उन्होंने ये भी कहा कि मैं स्टांप पेपर पर लिखकर दे सकता हूं कि एमवीए रहेगा और हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. अजित पवार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुंबई दौरे, महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल से ईडी की पूछताछ को लेकर सवालों के भी जवाब दिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान मुंबई आ रहे हैं.

Advertisement

अजित पवार ने कहा कि केजरीवाल और मान मुंबई पहुंचकर शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की शरद पवार और उद्धव ठाकरे के साथ होने वाली मुलाकात के दौरान वे भी मौजूद रहेंगे. अजित पवार ने जयंत पाटिल से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ को लेकर सवाल पर कहा कि सभी केंद्रीय एजेंसियों को जांच का अधिकार है.

उन्होंने कहा कि हमें जांच में केंद्रीय एजेंसियों का सहयोग करना चाहिए. अजित पवार ने तंज करते हुए कहा कि आपने देखा ही है कि कितने नेता, सांसद और केंद्रीय मंत्री पहले ही वॉशिंग मशीन में धुलकर पवित्र हो चुके हैं. अब उनको चैन की नींद आती है. उन्होंने कहा कि मेरा बस इतना कहना है कि बदले की भावना से कोई कार्रवाई नहीं होना चाहिए.

सबूत हैं तो नोटिस जारी करने का अधिकार

अजित पवार ने कहा कि अगर सबूत हैं तो उनके आधार पर एजेंसियों को नोटिस जारी करने का पूरा अधिकार है. हाल के दिनों में कई नेताओं को ईडी ने समन किया. उन्होंने प्रफुल्ल पटेल, अनिल देशमुख, छगन भुजबल को ईडी के समन का जिक्र किया और कहा कि इसे लेकर मैं कुछ भी कहना नहीं चाहता. अजित पवार ने कहा कि जब मुझसे संबंधित कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी, मैंने तब भी कोई बयान नहीं दिया था. उनको उनका काम करने देता हूं और मैं अपना काम करता रहता हूं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement