बिहार चुनाव में भी इस्तेमाल हुआ था अजित पवार का क्रैश हुआ चार्टर्ड प्लेन, BJP नेताओं ने की थी यात्रा

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का जो चार्टर्ड प्लेन क्रैश हुआ था, इसका इस्तेमाल बिहार विधानसभा चुनाव में भी हुआ था. इस विमान में कई बीजेपी नेता चुनाव प्रचार के लिए पटना गए थे.

Advertisement
बीजेपी नेता प्लेन में प्रचार के लिए पटना गए थे. (Photo/ ITG) बीजेपी नेता प्लेन में प्रचार के लिए पटना गए थे. (Photo/ ITG)

शशि भूषण कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की जिस चार्टड प्लेन के क्रैश होने से मौत हुई, वो वीएसआर वेंचर्स कंपनी की थी. बारामती में 28 जनवरी को क्रैश होने वाले इस चार्टर्ड प्लेन लेयरजेट 45 का इस्तेमाल बिहार विधानसभा चुनाव में भी हुआ था.

पटना एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक कैप्टन सुमित कपूर और कैप्टन शांभवी 2025 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में ये प्लेन लेकर पटना गए थे. इस प्लेन में कई बीजेपी नेता सवार थे जो चुनाव प्रचार के लिए पटना गए थे.

Advertisement

इस चार्टर फ्लाइट से महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा समेत बीजेपी के कई नेता पटना आए थे. बता दें कि वीएसआर वेंचर्स कंपनी के मालिक कैप्टन वीके सिंह हैं, जो मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. 

क्रैश वाले दिन भी पटना जाने वाली थी फ्लाइट

जिस दिन (28 जनवरी) ये प्लेन क्रैश हुआ, उस दिन भी ये फ्लाइट पटना आने वाली थी. इस फ्लाइट को आंध्रप्रदेश के कारोबारी महेश कुमार रेड्डी को लेकर शम्साबाद एयरपोर्ट से पटना लेकर आना था. बुधवार को पटना में सुबह 10:30 इसकी लैंडिग होनी थी और रात 9:30 बजे इसे पटना से उन्हें लेकर टेक ऑफ करना था.

यह भी पढ़ें: वो आखिरी 26 मिनट... पायलट को नहीं दिखा रनवे, जानें लैंडिंग से पहले अजित पवार के प्लेन में क्या हुआ

Advertisement

बारामती प्लेन क्रैश हादसे के बाद महेश रेड्डी दूसरे चार्टर्ड विमान से पटना पहुंचे और रात करीब साढ़े सात बजे रवाना हो गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement