महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी (सपा) ने शनिवार को विपक्षी महा विकास आघाडी (MVA) से अलग होने का ऐलान कर दिया. उद्धव ठाकरे गुट के नेता ने बाबरी मस्जिद को लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए 1992 में बाबरी मस्जिद 1992 में ढहाये जाने की तारीफ कर दी थी जिससे सपा विधायक अबू आजमी बिफर गए थे.
अब इस मामले में शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में सपा के कुछ नेता बीजेपी की बी टीम के रूप में काम करते हैं." आदित्य ठाकरे ने कहा कि चुनाव बैलेट पेपर से होना चाहिए. उन्होंने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इसका दफ्तर भाजपा के कार्यालय से चल रहा है.
अखिलेश जी हमारे साथ लड़ाई लड़ रहे हैं- आदित्य
आदित्य ठाकरे ने कहा, "मैं मुंबई की समाजवादी पार्टी के बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता हूं.अखिलेश जी तो हमारे साथ लडाई लड़ रहे हैं, लेकिन प्रदेश में उनके कुछ नेता बीजेपी की मदद करते हैं और कभी-कभी उनकी बी-टीम के जैसा बर्ताव करते हैं ये हमने पहले भी देखा है. इस चुनाव में भी उन्होंने कैसे किसकी मदद की, ये सबको पता है और मैं उनके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता हूं. मैं ये कहना चाहता हूं कि जो कल का जो ट्वीट है वो हम पहले भी करते आए हैं.शिवसेना का जो हिंदुत्व है वो स्पष्ट है, हमने कभी नहीं कहा कि हम हिंदुत्ववादी नहीं हैं. हमारा हिंदुत्व घर का चूल्हा जलाने वाला हिंदुत्व है.हमारा हिंदुत्व हृदय में राम और हाथ को काम देने वाला हिंदुत्व है. हम बाबरी मस्जिद के बारे में पोस्ट किया और पहले भी करते रहे हैं."
यह भी पढ़ें: 'इसका INDIA गठबंधन पर नहीं पड़ेगा कोई असर', सपा के MVA से अलग होने के फैसले पर बोले कांग्रेस नेता
अबू आजमी ने की थी आलोचना
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में समाजवादी पार्टी के दो विधायक हैं और उसे गठबंधन में शामिल होने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था. शनिवार को विधान भवन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए आज़मी ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में अपनी हालिया हार के बाद शिवसेना (यूबीटी) ने “हिंदुत्व एजेंडा” अपनाया है, यही वजह है कि सपा को गठबंधन में बने रहने पर पुनर्विचार करने की ज़रूरत है.
सपा विधायक अबू आजमी की यह घोषणा बाबरी मस्जिद विध्वंस में शामिल लोगों को बधाई देने वाला विज्ञापन एक स्थानीय अखबार में प्रकाशित होने के बाद की. इसके अलावा, उद्धव ठाकरे के एक करीबी सहयोगी एवं विधान परिषद सदस्य मिलिंद नार्वेकर द्वारा एक पोस्ट में उक्त कृत्य की प्रशंसा की, जिससे तनाव और बढ़ गया.
aajtak.in