मध्यप्रदेश के खरगोन से लापता शख्स इंदौर के अस्पताल में मिला है. दरअसल, मध्यप्रदेश के खरगोन में रामनवमी को हिंसा फैली थी. इसके बाद से इब्रीश नाम का शख्स लापता था. शख्स इंदौर के एक अस्पताल से मिला था.
जानकारी के मुताबिक, खरगोन में रामनवमी पर शोभायात्रा के दौरान पथराव और आगजनी की हिंसा के दौरान भगदड़ मच गई थी. इसके बाद से इब्रीश लापता हो गया था. वह 10 अप्रैल के बाद से लापता था. खरगोन थाने में 14 अप्रैल को उसके लापता होने का मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. अब उसका शव इंदौर के अस्पताल से मिला है.
परिजनों का दावा है कि इब्रीश घर से नमाज पढ़ने के लिए निकला था. लेकिन इसके बाद शहर में हिंसा फैल गई और पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया. लेकिन इब्रीश घर नहीं लौटा. इसके बाद उसकी खोज शुरू की गई. हालांकि, कर्फ्यू के चलते परिजन उसे खुलकर खोज नहीं पाए. ऐसे में जब कर्फ्यू में 2 घंटे की ढील मिली तो परिजनों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज की गई.
इसके बाद पुलिस ने इब्रीश की तलाश शुरू की थी. बताया जा रहा है कि अब इंदौर से इब्रीश का शव मिला है.खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर पथराव के बाद हिंसा फैली थी. इस मामले में अब तक करीब 150 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. खरगोन प्रशासन ने आरोपियों की अवैध संपत्तियों को भी तोड़ा था.
aajtak.in