देवघर में कांवड़ियों की सड़क दुर्घटना में दुखद मौत हुई है. इन मौतों के आंकड़ों को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है, जिस पर भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि जिला प्रशासन के आंकड़े अंतिम हैं. कांग्रेस ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर का कहना है कि छह लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है, जो दुखद है. उन्होंने नेताओं के बड़बोले बयानों पर संज्ञान लेने को कहा है. कांग्रेस का साफ कहना है कि आंकड़ों पर या संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.