बिहार विधानसभा चुनाव में सीट न मिलने से झारखंड की सियासत में उबाल आ गया है. झामुमो (JMM) के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू के बयानों से महागठबंधन में दरार साफ दिख रही है. सुदिव्य कुमार ने बिहार में हुए बर्ताव को लेकर गठबंधन की समीक्षा की बात कही, तो कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया। प्रदीप बालमुचू ने कहा, 'अगर वो समीक्षा करेगा तो कहीं ना कहीं तोड़ फोड़ करेगा और...उससे हम लोगों को बचके रखना चाहिए...हो सकता है कि इनको छोड़ के तीसरा से बाहर से समर्थन ले ले.'