रांची में पुलिसकर्मियों ने सहायक पुलिसकर्मियों पर किया लाठीचार्ज, प्रदर्शन के दौरान बवाल

झारखंड की राजधानी रांची में आज पुलिसकर्मियों ने पुलिसकर्मियों पर ही जमकर लाठीचार्ज किया. दरअसल, असिस्टेंट पुलिसकर्मी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान जमकर बवाल हुआ.

Advertisement
रांची में पुलिसकर्मियों ने असिस्टेंट पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज किया रांची में पुलिसकर्मियों ने असिस्टेंट पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज किया

आकाश कुमार

  • रांची,
  • 19 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

झारखंड की राजधानी रांची में आज पुलिसकर्मियों ने पुलिसकर्मियों पर ही जमकर लाठीचार्ज किया. दरअसल, असिस्टेंट पुलिसकर्मी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान वह सीएम आवास की ओर बढ़ने लगे, जिन्हें रोकने में विवाद बढ़ गया और पुलिस पुलिसवालों ने सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज कर दिया है.

सहायक पुलिसकर्मी 2 जुलाई से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शनकारी आज सीएम आवास की ओर कूच कर रहे थे. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारी असिस्टेंट पुलिसकर्मियों को रोकने की कोशिश की. इसी दौरान गहम-गहमी बढ़ गई और पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस घटनाक्रम की तस्वीरें भी सामने आईं हैं, इसमें प्रदर्शनकारी एक पुलिसकर्मी को धक्का देकर गिराते हुए नजर आ रहे हैं.

क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं सहायक पुलिसकर्मी?

Advertisement

बता दें कि राज्य के 12 नक्सल प्रभावित जिलों से कुल 2500 सहायक पुलिसकर्मियों की साल 2017 में नियुक्ति हुई थी. सरकार ने तब 10 हजार का मानदेय तय किया गया था. साथ ही सहायक पुलिसकर्मी के पद पर बहाल हुए अभ्यर्थियों को तीन साल बाद परमानेंट करने की बात कही गई थी, हालांकि 3 वर्ष पूरे होने के बाद भी किसी को परमानेंट नहीं किया गया है. यही वजह है कि राज्यभर के 2500 पुलिसकर्मी आंदोलनरत हैं और हड़ताल पर चले गए हैं. इस दौरान जमकर लाठीचार्ज हुआ है. 

प्रदर्शनकारियों से सरकार ने किया ये वादा

झारखंड सरकार ने प्रदर्शनकारी संविदा पुलिस सहायकों से आंदोलन खत्म करने की अपील की और उनकी सेवाओं को एक साल के लिए बढ़ाने का वादा किया. सहायक पुलिस विभाग में सीधी भर्ती और मानदेय में वृद्धि की मांग कर रहे हैं. पीटीआई के मुताबिक पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक राज कुमार मलिक ने कहा कि हमने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि उन्हें पुलिस विभाग की विभिन्न नियुक्तियों में छूट मिलेगी. विशेष रूप से उन्हें आबकारी, होमगार्ड, जेल सिपाही और अग्निशमन सेवाओं में कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करते समय आयु में छूट और अन्य रियायतें दी जाएंगी.

Advertisement

मलिक ने स्पष्ट किया कि पुलिस बल में सीधे भर्ती संभव नहीं है, लेकिन उन्हें अन्य उम्मीदवारों के साथ निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति देने के लिए आयु में छूट जैसे विशेष प्रावधान प्रदान किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें सूचित किया गया कि पुलिस विभाग में अन्य 6,500 पदों के लिए भर्ती जल्द ही होगी और वे इसके लिए अपीयर होने के पात्र हैं. 

सरकार ने की आंदोलन खत्म करने की अपील

वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस ने सीएम आवास के पास आंदोलनकारियों को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया. इससे पहले प्रधान सचिव (गृह) वंदना दादेल और डीजीपी अजय कुमार सिंह ने आंदोलनकारी एसपीओ के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की और उनसे आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement