झारखंड: जमशेदपुर में PM नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो, जनसभा को भी करेंगे संबोधित

PM नरेंद्र मोदी रविवार को जमशेदपुर में करोड़ों के प्रोजेक्टों का शुभारंभ कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके बाद पीएम एक किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे और फिर एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

Advertisement
PM नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो) PM नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:55 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर में आज झारखंड को करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात देंगे और टाटानगर रेलवे स्टेशन में छह नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद पीएम टाटानगर में 20,000 प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) लाभार्थियों को मंजूरी पत्र भी सौंपेंगे.

इसके अलावा पीएम मोदी जमशेदपुर में एक किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो करेंगे जो बिष्टुपुर वोल्टास गोल चक्कर से शुरू होकर बिष्टुपुर थाने तक जाएगा. इसके बाद वह सुबह करीब 11 बजे गोपाल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. यह राजनीतिक सभा भाजपा के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम होने की उम्मीद है, जिसको सफल बनाने के लिए कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं. पीएम के इस रोड शो और रैली को राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू करने के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisement

झारखंड, गुजरात और ओडिशा जाएंगे पीएम

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से 17 सितंबर तक झारखंड, गुजरात और ओडिशा की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान 12,460 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ करने वाले हैं. पीएम मोदी रविवार को टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन उन छह ट्रेनों में से एक है, जिन्हें हरी झंडी दिखाई जाएगी.

'PM पीएमएवाई-G लाभार्थियों को देंगे मंजूरी पत्र'

इसके बाद प्रधानमंत्री सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 660 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे और टाटानगर में 20,000 प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) लाभार्थियों को मंजूरी पत्र भी वितरित करेंगे.

इन प्रोजेक्टों का भी करेंगे शुभारंभ

इसके अलावा पीएम देवघर जिले में मधुपुर बाईपास लाइन और हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला भी रखेंगे. मोदी कुरकुरा-कनारोन लाइन के दोहरीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जो बॉन्डामुंडा-रांची सिंगल-लाइन खंड का एक हिस्सा है और रांची, मुरी और चंद्रपुरा स्टेशनों के माध्यम से राउरकेला-गोमो मार्ग का हिस्सा है.

Advertisement

नवंबर या दिसंबर में हो सकता है इलेक्शन

बता दें कि झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों पर आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर या दिसंबर, 2024 में होगा.  झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म होने वाला है. पिछला विधानसभा चुनाव दिसंबर 2019 में हुआ था. पिछले चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी ने गठबंधन में लड़ा था और जीत हासिल की थी. जेएमएम ने सबसे ज्यादा 30 सीट जीत तो कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि तत्कालीन सत्तारूढ़ बीजेपी ने 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement