पहलगाम आतंकी हमले के बाद धनबाद में ATS का बड़ा एक्शन, छह संदिग्ध हिरासत में

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों की गतिविधियां बढ़ ग‌ई हैं. झारखंड के धनबाद में एटीएस ने वासेपुर इलाके में अभियान चलाया, जिसमें संदिग्ध हिरासत में लिए गए. छापेमारी में कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं.

Advertisement
पहलगाम आतंकी हमले मामले में झारखंड में एटीएस का एक्शन (फाइल फोटो) पहलगाम आतंकी हमले मामले में झारखंड में एटीएस का एक्शन (फाइल फोटो)

सत्यजीत कुमार

  • धनबाद,
  • 26 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर झारखंड के धनबाद में भी जांच शुरू हो गई. पहलगाम घटना को लेकर शनिवार की सुबह धनबाद के वासेपुर में एटीएस की टीम पहुंची. टीम ने वासेपुर के नूरी मस्जिद के आसपास दबिश दी. बाद में गफ्फार कॉलोनी के अमन सोसायटी, वासेपुर बाईपास रोड पहुंची, जहां जांच में जुटी हुई है. शहर के बैंक मोड़ और भूली थाना क्षेत्र में एटीएस टीम कार्रवाई में जुटी हुई है. जबकि भूली ओपी में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम कैंप किए हुए हैं. एटीएस टीम ने अलग-अलग जगहों से छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

Advertisement

पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में धरपकड़

मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को टूरिस्ट को निशाना बनाते हुए आतंकी हमला हुआ था. जिसमें 26 पर्यटकों को धर्म पूछकर गोली मारी गई थी. जिसके बाद से ही देश भर में अवांछित लोगों की धरपकड़ शुरू हो गई है. इसी कड़ी में शनिवार की सुबह एटीएस की टीम झारखंड में धनबाद के वासेपुर तथा आसपास के इलाकों में पहुंची है. जबकि एटीएस अपने साथ चार संदिग्धों को आधार पर ले गई है. वासेपुर से यूसुफ, कौसर को उठाया गया है. पुलिस ने शमशेर नगर से अयान की पत्नी शबनम को अपने साथ ले गई. शबनम गोविंदपुर की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि अयान आधार कार्ड में सुधार का काम किया करता था.

2024 में झारखंड एटीएस की दिल्ली पुलिस के साथ बड़ी कार्रवाई

Advertisement

2024 के अगस्त में झारखंड एटीएस ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर रांची, हजारीबाग और लोहरदगा के कुल 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसके बाद एटीएस की टीम ने नौ संदिग्धों को पकड़ा था.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की निकल गई हेकड़ी! शहबाज शरीफ बोले- पहलगाम अटैक की जांच में PAK शामिल होने को तैयार

रेडियोलॉजिस्ट डॉ. इश्तियाक अहमद की गिरफ्तारी

इसमें रांची के मेडिका अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत डॉ. इश्तियाक अहमद भी शामिल हैं. डॉ. इश्तियाक अहमद को रांची के जोड़ा तालाब स्थित अपार्टमेंट से पकड़ा गया. वह छह साल से रेडियोलॉजिस्ट के पद पर था.

झारखंड पर पहले से एजेंसियों की नजर

झारखंड एनआईए और एटीएस के रडार पर बहुत पहले से है. आतंकी संगठन के स्लीपर सेल से कनेक्शन के लिए पहले भी यहां छापेमारी और गिरफ्तारी हुई है. पटना और हैदराबाद बॉम्ब ब्लास्ट के बाद भी एजेंसियों ने रांची और कई राज्यों के शहरों में छापेमारी अभियान लगभग 10 साल पहले चलाया था.

यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ काठमांडू में जोरदार प्रदर्शन, पाकिस्तानी दूतावास बंद करने की उठी मांग

एटीएस द्वारा पूछताछ और आगे की कार्रवाई जारी

तथ्यों के मुताबिक ही एटीएस की टीम द्वारा पूछताछ और आगे की कार्रवाई की जाएगी. देश भर में आतंकी संगठनों के खिलाफ और उनसे संदिग्ध कनेक्शन रखने वालों पर कार्रवाई लगातार चल रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement