झारखंड की राजधानी रांची और देवघर में लगातार बारिश से प्रभावित निचले इलाकों से लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीमें शुक्रवार को तैनात की गई हैं. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि रांची के सदर थाना क्षेत्र के न्यू बंदगारी इलाके सहित निचले इलाकों में बचाव अभियान जारी है.
एनडीआरएफ के ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा, 'डिप्टी कमांडेंट विनय कुमार के नेतृत्व में हमारी टीम ने अब तक रांची के निचले इलाकों से लगभग 40 लोगों को बचाया है.' एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लगातार बारिश के कारण सभी जिले अलर्ट पर हैं. रांची में 90 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
झारखंड में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद
एक सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य सरकार ने 12वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए हैं. मौसम विभाग ने राज्य के सात जिलों के लिए अत्यधिक भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने के लिए 'रेड अलर्ट' और चार जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है.
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए भारी बारिश के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार द्वारा राज्य में संचालित सभी प्रकार के स्कूलों (सरकारी एवं निजी) की 12वीं तक की कक्षाओं को कल दिनांक 3 अगस्त को बंद रखने का आदेश दिया है.
भारी बारिश से जूझ रहे देश के कई इलाके
देश के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और केरल के वायनाड में मौसम के चलते भूस्खलन और बाढ़ जैसी त्रासदियां आ गई हैं. दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव देखा जा रहा है. मूसलाधार बारिश के बाद दिल्ली की शिक्षामंत्री अतिशी ने ऐलान किया था कि शहर के सभी स्कूल 1 अगस्त को बंद रहेंगे.
सत्यजीत कुमार