Hemant Soren Enforcement: हेमंत सोरेन को आज कोर्ट में पेश करेगी ED, झामुमो चीफ की याचिका पर भी होगी सुनवाई

Hemant Soren News: ईडी हेमंत के खिलाफ पुख्ता सबूतों के साथ आज अदालत का रुख करेगी. इसके साथ ही जमीन घोटाले मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार हेमंत सोरेन की अपील पर आज सुबह 10.30 बजे अदालत में सुनवाई होगी.

Advertisement
Hemant soren (File Photo) Hemant soren (File Photo)

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:12 AM IST

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम उन्हें अदालत में पेश करेगी. सूत्रों के मुताबिक ईडी हेमंत के खिलाफ पुख्ता सबूतों के साथ अदालत का रुख करेगी. इसके साथ ही जमीन घोटाले मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार हेमंत सोरेन की अपील पर आज सुबह 10.30 बजे अदालत में सुनवाई होगी. दरअसल, ईडी के समन के खिलाफ हेमंत हाईकोर्ट पहुंचे थे. उन्होंने गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट में रिट याचिका दायर की है.

Advertisement

इससे पहले बुधवार का दिन झारखंड की सियासत के लिए गहमागहमी भरा रहा. मंगलवार से ही यह कयास लगाए जाते रहे कि हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को मिलेगी, लेकिन बुधवार को हेमंत सोरेन ने इस्तीफा देने के साथ ही उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता और पार्टी उपाध्यक्ष चंपई सोरेन का नाम सीएम पद के लिए आगे बढ़ा दिया.

चंपई ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

चंपई के नाम पर 43 विधायकों ने समर्थन पत्र दे दिया, जिसके बाद राज्यपाल से मिलकर चंपई ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. उम्मीद है कि आज चंपई की चाजपोशी हो सकती है और वह सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. हालांकि, चंपई के शपथ ग्रहण करने से पहले ही उनके गांव में जश्न का माहौल है और लोग ढोल बजाकर नाच-गा रहे हैं.

Advertisement

आदिवासी संघों ने किया बंद का ऐलान

वहीं, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड के सभी आदिवासी संघों ने आज राज्य में बंद का आह्वान किया है. इसको लेकर पोस्टर भी जारी किए गए हैं, जिन पर हेमंत सोरेन की तस्वीर है. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर विपक्ष के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा है कि ED, CBI और IT अब सरकारी एजेंसियां नहीं, बल्कि बीजेपी की 'विपक्ष मिटाओ सेल' बन चुकी हैं. खुद भ्रष्टचार में डूबी बीजेपी सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement