Ramgarh: 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ Gangrape, तीन आरोपी गिरफ्तार

रामगढ़ में 16 साल की नाबालिग लड़की को किडनैप कर उसके साथ गैंगरेप किया गया. पीड़िता की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग को अकेला देख तीनों आरोपी जबरन उसे उठाकर जंगल की तरफ ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

aajtak.in

  • रामगढ़,
  • 28 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

झारखंड के रामगढ़ में 16 साल की नाबालिग लड़की को किडनैप कर उसके साथ गैंगरेप किया गया. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता की मां ने स्थानीय थाने में तीन नामजद युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. 

जानकारी के मुताबिक घटना वाले दिन पीड़िता घर में अकेले थी. नाबालिग को अकेला देख तीनों आरोपी जबरन उसे उठाकर जंगल की तरफ ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया. पुलिस ने सूचना मिलते ही मामला दर्ज कर तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया और पीड़िता का मेडिकल करवाया गया. एसपी के निर्देश पर रामगढ़ एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी. पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

किडनैप के बाद नाबालिग लड़की से गैंगरेप

पीड़िता का मेडिकल करवाने के बाद उसके धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया. रामगढ़ थाना में संख्या 81/24 धारा 376(डी) 354(बी) 504, 366, 363 भादवि और 6/8 पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया 

इस घटना के बाद से पीड़िता सदमे में है, पुलिस द्वारा उसकी काउंसलिंग भी कराई जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि दो आरोपी रामगढ़ के रहने वाले हैं. जबकि तीसरा आरोपी बिहार के गया जिला के चंदौती थाना क्षेत्र का निवासी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement