ED ने झारखंड के CM हेमंत सोरेन को छठी बार भेजा समन, जमीन खरीद-फरोख्त मामले में होगी पूछताछ

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्त्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से एक फिर समन जारी किया गया है.  जमीन की खरीद-फरोख्त में गड़बड़ी मामले में हेमंत सोरेन को छठी बार यह नोटिस जारी किया गया है और उन्हें 12 दिसंबर को पेश होने को कहा गया है.

Advertisement
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने फिर भेजा समन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने फिर भेजा समन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नया समन जारी किया है. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 48 वर्षीय सोरेन को यहां हिनू क्षेत्र में केंद्रीय एजेंसी (ED) के क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने और धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है.

Advertisement

12 दिसंबर को होना है पेश

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री को समन 12 दिसंबर यानि मंगलवार के लिए है.यह सोरेन को जारी किया गया छठा नोटिस है, लेकिन उन्होंने कभी गवाही नहीं दी क्योंकि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और बाद में झारखंड हाईकोर्ट के समक्ष एक याचिका दायर की करते हुए ईडी की कार्रवाई से सुरक्षा मांगी और समन को "अनुचित" बताया. दोनों अदालतों ने उनकी याचिका को खारिज कर कर दिया था.

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता ने हाईकोर्ट में दावा किया था कि उनके खिलाफ "द्वेष" से समन जारी किया गया. सोरेन ने दावा किया था कि राज्य में राजनीतिक अनिश्चितता और अशांति पैदा करने के एकमात्र उद्देश्य से उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए थे.ईडी ने उन्हें 14 अगस्त के लिए अपना पहला समन जारी किया था.

जमीन की खरीद-फरोख्त का है आरोप

Advertisement

ईडी का आरोप है झारखंड में माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व को अवैध रूप से बदलने का एक बड़ा रैकेट चल रहा था और इसी संबंध में जांच की जानी है.एजेंसी ने इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं, जो पहले राज्य समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त के रूप में कार्यरत थे.

राज्य में कथित अवैध खनन से जुड़े एक अन्य धन शोधन मामले में ईडी ने पिछले साल नवंबर में सोरेन से पूछताछ की थी और तब उन्हें लेकर कई तरह की अटकलें लगाई गई थीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement