पेट्रोल पंप कर्मी से बदमाश ने गन पॉइंट पर मांगी रंगदारी, पुलिस पहुंची तो धक्का देकर हुआ फरार, Video

झारखंड के देवघर में पेट्रोल पंप पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. यहां बदमाश ने रिवाल्वर लहराते हुए पेट्रोल पंप कर्मचारी से वसूली की कोशिश की. इस दौरान कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस पहुंची तो आरोपी बदमाश धक्का देकर मौके से फरार हो गया. यह पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई है.

Advertisement
पुलिस को धक्का देकर भाग गया आरोपी. (Screengrab) पुलिस को धक्का देकर भाग गया आरोपी. (Screengrab)

शैलेन्द्र मिश्रा

  • देवघर,
  • 29 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

देवघर जिले के मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र में खुलेआम पिस्टल लहराकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. यह घटना मधुपुर शहर के मेसर्स मधुपुर ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप की है. यहां बीती रात सुनील कुमार उर्फ फुलडोमा नाम का बदमाश पहुंचा और रिवाल्वर दिखाकर रंगदारी मांगी. इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारी ने सूझबूझ दिखाते हुए पुलिस को सूचना दे दी.

कुछ ही देर में मधुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन इससे पहले कि पुलिस बदमाश को पकड़ पाती, वह धक्का मारकर मौके से फरार हो गया. हालांकि इस दौरान पुलिस ने एक पिस्टल और एक बाइक जब्त की है, जो बदमाश घटनास्थल पर छोड़कर भाग निकला था.

Advertisement

यहां देखें Video

इस पूरी वारदात की तस्वीरें पंप परिसर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई हैं. पुलिस अब उसी फुटेज के आधार पर तलाश में जुटी है. पंप मालिक सहिम खां ने बताया कि अपराधियों ने उन्हें धमकी दी और पहले भी कई बार रंगदारी के लिए दबाव बनाया गया था.

यह भी पढ़ें: रिश्तेदार से भी मांगी रंगदारी, करोड़ों की जमीन कौड़ियों में हथियाई... अतीक के आतंक के चार दशक की 6 कहानियां

गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले हरलाटांड़ क्षेत्र के एक अन्य पेट्रोल पंप पर भी ऐसी ही घटना हुई थी, जहां अपराधियों ने खुलेआम पिस्टल से फायरिंग करते हुए दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. लगातार हो रही इन घटनाओं ने मधुपुर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों में इन घटनाओं को लेकर दहशत का माहौल है. वे प्रशासन से अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement