देवघर जिले के मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र में खुलेआम पिस्टल लहराकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. यह घटना मधुपुर शहर के मेसर्स मधुपुर ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप की है. यहां बीती रात सुनील कुमार उर्फ फुलडोमा नाम का बदमाश पहुंचा और रिवाल्वर दिखाकर रंगदारी मांगी. इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारी ने सूझबूझ दिखाते हुए पुलिस को सूचना दे दी.
कुछ ही देर में मधुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन इससे पहले कि पुलिस बदमाश को पकड़ पाती, वह धक्का मारकर मौके से फरार हो गया. हालांकि इस दौरान पुलिस ने एक पिस्टल और एक बाइक जब्त की है, जो बदमाश घटनास्थल पर छोड़कर भाग निकला था.
यहां देखें Video
इस पूरी वारदात की तस्वीरें पंप परिसर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई हैं. पुलिस अब उसी फुटेज के आधार पर तलाश में जुटी है. पंप मालिक सहिम खां ने बताया कि अपराधियों ने उन्हें धमकी दी और पहले भी कई बार रंगदारी के लिए दबाव बनाया गया था.
यह भी पढ़ें: रिश्तेदार से भी मांगी रंगदारी, करोड़ों की जमीन कौड़ियों में हथियाई... अतीक के आतंक के चार दशक की 6 कहानियां
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले हरलाटांड़ क्षेत्र के एक अन्य पेट्रोल पंप पर भी ऐसी ही घटना हुई थी, जहां अपराधियों ने खुलेआम पिस्टल से फायरिंग करते हुए दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. लगातार हो रही इन घटनाओं ने मधुपुर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों में इन घटनाओं को लेकर दहशत का माहौल है. वे प्रशासन से अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
शैलेन्द्र मिश्रा