झारखंड सरकार का फैसला- खुलेंगे धार्मिक स्थल और स्कूल, दुर्गा पूजा भी होगी लेकिन...

झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में ये निर्णय भी लिया गया कि दुर्गा पूजा तो होगी लेकिन प्रसाद का वितरण नहीं किया जाएगा. मां दुर्गा की मूर्ति की ऊंचाई को लेकर भी सरकार ने दिशानिर्देश जारी किए हैं.

Advertisement
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (फाइल फोटो) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 14 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST
  • नवरात्रि में नहीं लगेगा मेला, पांच फीट तक की होगी मूर्ति
  • पूजा पंडाल में आम श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं

कोरोना वायरस की महामारी के बीच झारखंड में आपदा प्रबंधन विभाग की मंगलवार को बैठक हुई. आपदा प्रबंधन विभाग की इस बैठक में कोरोना के हालात से लेकर स्कूल खोलने, दुर्गा पूजा, नवरात्रि मेला के आयोजन तक, सभी पहलुओं पर मंथन किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में धार्मिक स्थलों और छठी क्लास से ऊपर के स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया.

Advertisement

छठी क्लास से ऊपर की कक्षाएं स्कूलों में संचालित होंगी. झारखंड में आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में ये भी फैसला लिया गया कि दुर्गा पूजा का आयोजन होगा लेकिन सरकार ने इसको लेकर कुछ सख्त फैसले भी लिए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में ये फैसला लिया गया कि दुर्गा पूजा के लिए पंडाल बनाया जाएगा लेकिन आम लोगों के दर्शन पर प्रतिबंध रहेगा.

आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में फैसला

झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में ये निर्णय भी लिया गया कि दुर्गा पूजा तो होगी लेकिन प्रसाद का वितरण नहीं किया जाएगा. मां दुर्गा की मूर्ति की ऊंचाई को लेकर भी सरकार ने दिशानिर्देश जारी किए हैं. दुर्गा प्रतिमा की अधिकत ऊंचाई पांच फीट तक रखने के लिए कहा गया है. नवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेले इसबार नहीं लगेंगे.

Advertisement

इसके अलावा झारखंड सरकार की ओर से ये भी कहा गया है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को मंदिर या पंडाल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति तो दे दी है लेकिन साथ ही ये भी कहा है कि बड़े मंदिरों में हर घंटे सौ लोगों को दर्शन करने की अनुमति दी गई है. वहीं, छोटे मंदिरों में क्षमता के हिसाब से 50 फीसदी लोग दर्शन कर पाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement