जमीनी विवाद में पूर्व मुखिया समेत चार पर तलवार से हमला, एक की मौत

पलामू जिले के पड़वा थाना क्षेत्र में एक बीएसएफ जवान ने पूर्व मुखिया और उसके परिवार पर तलवार से हमला कर दिया. इस घटना में पूर्व मुखिया के पति की मौत हो गई. वहीं, उनकी पत्नी पूर्व मुखिया घायल हो गई. घायल सभी लोगों को इलाज के लिए एमआरएमसीएच अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी बीएसएफ जवान को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
अस्पताल में घायल के साथ परिजन. अस्पताल में घायल के साथ परिजन.

सत्यजीत कुमार

  • पलामू,
  • 26 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

झारखंड के पलामू में एक बीएसएफ जवान ने पूर्व मुखिया और उसके परिवार पर तलवार से हमला कर दिया. इस घटना में युवक की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी पूर्व मुखिया घायल हो गई. साथ ही पूर्व मुखिया की गोतनी, उसके पति और एक अन्य जख्मी हो गए. सभी को इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

मामला पड़वा थाना क्षेत्र के गोल्हना गांव का है. जानकारी के मुताबिक,  मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे अचानक बीएसएफ जवान रूपेश गांव के पूर्व मुखिया के घर में घुस गया. इसके बाद तलवार से हमला कर दिया. इस दौरान सामने जो भी आया उस पर वार करता गया. पीडीएस सत्यदेव तिवारी पर कई बार हमला किया गया. इसी दौरान उनकी पत्नी सोनमति पर भी तलवार से हमला किया. 

रास्ते में पूर्व मुखिया के पति की मौत

बीएसएफ जवान ने पूर्व मुखिया की गोतनी रागिनी पर भी हमला किया. साथ ही सुनील तिवारी पर भी वार किया. साथ ही इस दौरान जो भी रिश्तेदार मिले, उसको टारगेट किया गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पीडीएस डीलर (पूर्व मुखिया के पति), उनकी पत्नी (पूर्व मुखिया) और अन्य को इलाज के लिए एमआरएमसीएच अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, रास्ते में ही डीलर सत्यदेव की मौत हो गई.

Advertisement

आरोपी को फोर्स में रहने का अधिकार नहीं-  पूर्व विधायक

वहीं, पूर्व विधायक राधा कृष्ण किशोर ने बताया कि नाली व जमीन विवाद के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. जिस बीएसएफ के जवान ने इस घटना को अंजाम दिया है, उसे फोर्स में रहने का अधिकार नहीं है. इस तरीके के मानसिकता के लोग फोर्स में नहीं रह सकते हैं, चाहूंगा कि उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.

आरोपी को कर लिया गया है गिरफ्तार- पुलिस

मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन कर रही है. घटना के पीछे जमीन विवाद सामने आ रहा है. आरोपी बीएसएफ जवान ने पूर्व मुखिया का घर भी जलाने का प्रयास किया था. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement