झारखंड के पलामू में एक बीएसएफ जवान ने पूर्व मुखिया और उसके परिवार पर तलवार से हमला कर दिया. इस घटना में युवक की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी पूर्व मुखिया घायल हो गई. साथ ही पूर्व मुखिया की गोतनी, उसके पति और एक अन्य जख्मी हो गए. सभी को इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला पड़वा थाना क्षेत्र के गोल्हना गांव का है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे अचानक बीएसएफ जवान रूपेश गांव के पूर्व मुखिया के घर में घुस गया. इसके बाद तलवार से हमला कर दिया. इस दौरान सामने जो भी आया उस पर वार करता गया. पीडीएस सत्यदेव तिवारी पर कई बार हमला किया गया. इसी दौरान उनकी पत्नी सोनमति पर भी तलवार से हमला किया.
रास्ते में पूर्व मुखिया के पति की मौत
बीएसएफ जवान ने पूर्व मुखिया की गोतनी रागिनी पर भी हमला किया. साथ ही सुनील तिवारी पर भी वार किया. साथ ही इस दौरान जो भी रिश्तेदार मिले, उसको टारगेट किया गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पीडीएस डीलर (पूर्व मुखिया के पति), उनकी पत्नी (पूर्व मुखिया) और अन्य को इलाज के लिए एमआरएमसीएच अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, रास्ते में ही डीलर सत्यदेव की मौत हो गई.
आरोपी को फोर्स में रहने का अधिकार नहीं- पूर्व विधायक
वहीं, पूर्व विधायक राधा कृष्ण किशोर ने बताया कि नाली व जमीन विवाद के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. जिस बीएसएफ के जवान ने इस घटना को अंजाम दिया है, उसे फोर्स में रहने का अधिकार नहीं है. इस तरीके के मानसिकता के लोग फोर्स में नहीं रह सकते हैं, चाहूंगा कि उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.
आरोपी को कर लिया गया है गिरफ्तार- पुलिस
मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन कर रही है. घटना के पीछे जमीन विवाद सामने आ रहा है. आरोपी बीएसएफ जवान ने पूर्व मुखिया का घर भी जलाने का प्रयास किया था. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सत्यजीत कुमार