झारखंड़: 5 लाख रुपये के लिए टूट गई थी शादी...फिर ऐसे मिले दूल्हा और दुल्हन, जानें पूरा मामला

रांची में दहेज के 5 लाख रुपये के लिए टूटी शादी समाज के लोगों की पहल से मंदिर में हुई. दरअसल 14 मई को जयमाला के ठीक बाद दहेज में 5 लाख रुपये ना मिलने पर दूल्हे पक्ष ने शादी में जमकर हंगामा किया था. दहेज की अचानक आई मांग पर दुल्हन ने गुस्से में शादी से इनकार कर दिया था.

Advertisement
पहाड़ी मंदिर में हुई विकास और कौशल्या की शादी (फोटो-आजतक) पहाड़ी मंदिर में हुई विकास और कौशल्या की शादी (फोटो-आजतक)

सत्यजीत कुमार

  • रांची ,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST
  • 5 लाख रुपये के लिए टूट गई थी शादी
  • मंदिर में बिना दहेज लिए कराई गई शादी
  • दूल्हे के परिजनों ने दहेज न लेने की ली शपथ

झारखंड के रांची में 5 लाख रुपये के लिए टूटी शादी समाज की पहल से पहाड़ी मंदिर में हुई. दरअसल कुछ दिन पहले कांटाटोली स्थित गौसनगर के विकास वर्मा और कौशल्या देवी की शादी दहेज में मांगे गए 5 लाख रुपये के लिए टूट गई थी. जब इस घटना की खबर स्थानीय लोगों को हुई तो उन्होंने दूल्हे और दुल्हन पक्ष के लोगों से बातचीत की और आपसी विवाद को सुलझाया.   

Advertisement

स्थानीय लोगों ने विकास और कौशल्या की शादी पहाड़ी मंदिर में कराई. साथ ही पूरे समाज के सामने दूल्हा विकास और उसके परिवार ने दुल्हन को पूरे मान-सम्मान के साथ रखने और कोई दहेज नहीं लेने की शपथ ली. शादी के बाद  मंदिर समिति की तरफ से मैरिज सर्टिफिकेट दिया गया. इसके बाद विकास और कौशल्या ने कोर्ट में शादी के लिए आवेदन दिया. 

दहेज के लिए टूटी शादी, बिना दहेज के हुई

 

बारातियों के लिए खाने की व्यवस्था दुल्हन के परिजनों की तरफ से की गई. 14 मई को जयमाला के ठीक बाद दहेज में 5 लाख रुपये ना मिलने पर दूल्हे पक्ष ने शादी में जमकर हंगामा किया था. दहेज की अचानक आई मांग पर दुल्हन ने गुस्से में शादी से ही इनकार कर दिया था. इसके कुछ दिन बाद वर पक्ष को भी अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने उदाहरण पेश कर पहाड़ी मंदिर में शादी कराई. 

Advertisement

यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. दूल्हा और दुल्हन और उनका परिवार भी इस शादी के बाद से बेहद खुश हैं. नवविवाहित जोड़े का कहना है कि वो समाज को दहेज ना लेने का संदेश देना चाहते हैं. अब गांव के बड़े बुजुर्ग वर-वधु को नए जीवन के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement