महबूबा मुफ्ती ने फारूक अब्दुल्ला को घेरा, कही थी पहलगाम हमले में लोकल सपोर्ट होने की बात

महबूबा मुफ्ती ने नौसेना अधिकारी विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल की शांतिपूर्ण अपील की सराहना की, जिसमें कश्मीरी और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भेदभाव रोकने का अनुरोध किया गया था. उन्होंने फारूक अब्दुल्ला की टिप्पणी, जो पहलगाम आतंकी हमले में कश्मीरियों की संलिप्तता का संकेत देती थी, को खतरनाक और विभाजनकारी करार दिया.

Advertisement
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल की पत्नी की तारीफ की (फोटो क्रेडिट - पीटीआई) पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल की पत्नी की तारीफ की (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)

सुनील जी भट्ट

  • श्रीनगर,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

Mehbooba Mufti on Pahalgam attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ लगातार सख्त एक्शन ले रहा है. इस बीच जमकर बयानबाजी भी हो रही है. पूर्व सीएम और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की मुखिया महबुबा मुफ्ती ने हमले में मारे गए नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल की ओर से शांति की अपील की सराहना की. साथ ही महबुबा ने जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (JKN) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की एक टिप्पणी की आलोचना की.

Advertisement

हिमांशी नरवाल ने क्या कहा था?

मृतक नौसेना अधिकारी की पत्नी हिमांशी नरवाल ने कहा था कि हम नहीं चाहते हैं कि लोग हमले को लेकर मुसलमानों और कश्मीरियों के पीछे पड़ जाएं. हम शांति और न्याय की अपील करते हैं. जिसने गलत किया है उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. 

हिमांशी की अपील और फारूक अब्दुल्ला पर क्या बोलीं महबूबा?

महबूबा मुफ्ती ने हिमांशी नरवाल की अपील की तारीफ करते हुए फारूक अब्दुल्ला की की आलोचना की. फारूक ने शनिवार को कहा कि पहलगाम हमला किसी की मदद के बिना नहीं किया जा सकता है.  महबूबा बोलीं- फारूक की टिप्पणी से यह संदेश गया कि शायद कुछ कश्मीरी लोगों ने हमलावरों की मदद कर रहे हों.

यह भी पढ़ें: 'हम पाकिस्तानियों को नहीं मारेंगे, क्योंकि...', बोले फारूक अब्दुल्ला, सिंधु के पानी को लेकर उठाई ये मांग

Advertisement

कश्मीरी नेता होकर ऐसे बयान देना बहुत खतरनाक

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि एक कश्मीरी नेता होकर ऐसा बयान देना बहुत खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसा बयान मीडिया मौका देगा कि वह कश्मीरियों और मुसलमानों को बदनाम करें.

उन्होंने कहा, उनका बयान गलत और भ्रामक है. वो भी ऐसे समय जब पहलगाम हमले के बाद देशभर में कई जगहों पर कश्मीरियों और मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है.

पहलगाम मामले में क्या है ताजा अपडेट?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा बताते हुए कहा कि भारत आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ ठोस और निर्णायक कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन और पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए अंगोला और राष्ट्रपति लौरेंको का आभार जताया. पीएम मोदी ने दोहराया, 'हम आतंकवादियों और उनका समर्थन करने वालों के खिलाफ ठोस और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं'.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement