भारत की कार्रवाई से घबराया पाक अब सीमा पार से रिहाइशी इलाकों पर गोलाबारी कर रहा है. 10 मई को उसने जम्मू में प्रसिद्ध शंभू मंदिर और आवासीय क्षेत्रों जैसे पूजा स्थलों को निशाना बनाकर अपनी शत्रुता जारी रखी. साथ ही रात में कई सशस्त्र ड्रोन से भी पाकिस्तान ने हमला किया. हालांकि भारतीय सशस्त्र बल सतर्क हैं और पाक की हर कार्रवाई का जवाब दे रहे हैं.
भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव से जुड़े अपडेट्स दिए. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा चिकित्सा केंद्रों और स्कूल के परिसरों को भी निशाना बनाया गया. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने नागरिक विमानों की आड़ लेकर विमान मार्गों का दुरुपयोग किया. LoC पर पाकिस्तान ने गोलीबारी की कोशिश की. कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी में हल्के हथियारों से गोलीबारी जारी रही. लेकिन भारतीय सेना द्वारा अभी तक सभी कार्रवाइयों का जवाब दिया जा चुका है.
पाकिस्तानी गोलाबारी में जम्मू-कश्मीर के अधिकारी की मौत
पाकिस्तान लगातार सीमापार से गोलाबारी कर रहा है. इसी क्रम में पाकिस्तान ने जम्मू के राजौरी में भी गोलाबारी की. जिससे जम्मू-कश्मीर सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी और दो साल की बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई. जम्मू शहर और संभाग के अन्य प्रमुख कस्बों के निवासी सुबह करीब 5 बजे हवाई हमले के सायरन और विस्फोटों की तेज आवाजों से जागे, जबकि सीमा पार से भारी गोलाबारी के कारण सीमावर्ती निवासियों की रात नींद से जाग गई.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: राजौरी में गोलाबारी के चलते रिहायशी घर तबाह, परिवार हुए बेघर, नवविवाहित जोड़ों में दहशत
सेना के अधिकारियों के अनुसार शनिवार को पश्चिमी सीमाओं पर ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ पाकिस्तान की ओर से की गई कार्रवाई जारी रही. उन्होंने कहा, "भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और नागरिकों को खतरे में डालने का पाकिस्तान का यह प्रयास अस्वीकार्य है. भारतीय सेना दुश्मन के सभी मंसूबों को नाकाम कर देगी."
अधिकारी की मौत पर CM ने जताया दुख
अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा और उनके दो कर्मचारी राजौरी शहर में उनके आधिकारिक आवास पर तोप के गोले से गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां थापा ने दम तोड़ दिया. थापा की मौत पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "राजौरी से विनाशकारी समाचार. हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवाओं के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है. कल ही वह जिले के उपमुख्यमंत्री के साथ थे और मैंने जिस ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता की थी, उसमें शामिल हुए थे. आज अधिकारी के आवास पर पाकिस्तानी गोलाबारी हुई, जिसमें राजौरी शहर को निशाना बनाया गया, जिसमें हमारे अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई. इस नुकसान पर अपने सदमे और दुख को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.''
मंजीत नेगी