'...ये कभी बंद नहीं होगा', कश्मीर में टारगेट किलिंग पर बोले फारूक अब्दुल्ला

कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की आतंकियों द्वारा हत्या पर पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि ये कभी बंद नहीं होने वाला है. जबतक इंसाफ नहीं मिल जाता है, ऐसा चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि आज तो आर्टिकल 370 नहीं है फिर ऐसा क्यों हो रहा है?

Advertisement
जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला (फाइल फोटो) जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • श्रीनगर ,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि घाटी में टारगेटेड किलिंग कभी बंद नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जब तक इंसाफ नहीं होगा ये कभी बंद नहीं होगा. फारूक अब्दुल्ला कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की हत्या पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. 15 अक्टूबर को आतंकियों ने कश्मीर के शोपियां जिले में कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.  

Advertisement

नेशनल कॉफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला से जब पूछा गया कि जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग क्यों बंद नहीं हो रही है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ये हत्याएं कभी बंद नहीं होगी. जब तक इंसाफ नहीं होगा ये बंद नहीं होगा. उन्होंने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि ये शोर करते हैं. पहले कहते थे कि ये अनुच्छेद 370 से हो रहा है, आज तो 370 नही है. फिर ये मृत्यु क्यों हो रही है. इसका जिम्मेदार कौन है? बताइए मुझे. 

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हालात बेहतर किये जाने का दावा किया जा रहा है. अगर हालात बेहतर हो जाते तो ये बंदा बेचारा मारा नहीं जाता. कहां है बेहतर हालत, मुझे तो नहीं दिखता. 

 

सोमवार को दो बाहरी मजदूरों की हत्या

सेना की ताबड़-तोड़ कार्रवाई से जम्मू कश्मीर में आतंकी बौखलाए हुए हैं.  सोमवार को शोपियां में आतंकियों ने एक बार फिर से टारगेटेड किलिंग को अंजाम दिया है. शोपियां में आतंकियों ने दो मजदूरों को निशाना बनाया.  ये दोनों मजदूर टिन शेड में सो रहे थे तभी आतंकियों ने इन पर ग्रेनेड फेंका. इस हमले में दोनों मजदूर घायल हो गए. अस्पताल में दोनों मजदूरों की मौत हो गई. 

Advertisement

इन दोनों की पहचान मनीष कुमार और राम सागर के रूप में हुई है. दोनों मजदूर यूपी के कन्नौज के रहने वाले थे. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा आज शोपियां दौरे पर आने वाले थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement