'एक गोली चल जाए तो लोग भाग जाते हैं... अब वापस आना चाहिए कश्मीर,' पर्यटकों पर बोले फारूक अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि एक गोली चल जाए तो लोग भाग जाते हैं. उन्होंने कहा कि अब वापस आना चाहिए कश्मीर. पूर्व मुख्यमंत्री उद्योंगों की तरफ जाने की जरूरत पर भी बल दिया.

Advertisement
फारूक अब्दुल्ला. (फाइल फोटो) फारूक अब्दुल्ला. (फाइल फोटो)

मीर फरीद

  • श्रीनगर,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले और भारतीय सैन्य बलों के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पर्यटन गतिविधियां लगभग थम सी गई हैं. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की उमर अब्दुल्ला की अगुवाई वाली सरकार पर्यटन को ट्रैक पर लाने की कोशिश में एक्टिव हो गई है. वहीं,  इसे लेकर अब जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर फारूक  अब्दुल्ला का भी बयान आया है. डॉक्टर अब्दुल्ला ने कहा है कि सिर्फ पर्यटन पर ही ध्यान नहीं देना है. जम्मू कश्मीर को अगर आगे लेकर जाना है, तो हमें ऐसे उद्योगों की तरफ भी जाना पड़ेगा जो हमें सस्टेन करे.

Advertisement

उन्होंने कहा है कि पर्यटन में मुसीबत यह है कि एक गोली चल जाए तो लोग भाग जाते हैं. करगिल हुआ था, तब भी लोग भाग गए थे. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि लोग डर गए थे. उम्मीद थी कि लोग इस साल करोड़ों की संख्या में जम्मू कश्मीर आएंगे, लेकिन पहलगाम के हमलावरों को मासूमों का घर नहीं दिखा. उन्होंने कहा कि जो हुआ, हमें अफसोस है. लेकिन वो हमने नहीं किया. नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमला किसने किया, यह देश को पता है. लोगों को अब वापस आना चाहिए कश्मीर.

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमला: दक्षिण और मध्य कश्मीर के घने जंगलों तक पहुंचा ऑपरेशन, 1 महीने बाद भी आतंकियों का सुराग नहीं

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम ने कहा कि जंग किसी मकसद का हल नहीं है. जंग बर्बादी लाती है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां भी बर्बादी हुई, पाकिस्तान में भी बर्बादी हुई. पूंछ में मासूम बच्चे मारे गए. हमारे यहां 18 लोग मारे गए. फारूक अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन जो बांध बना रहा है, हमें उससे दिक्कत होगी. डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला का यह बयान ऐसे समय आया है, जब उनके पुत्र और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पहलगाम पहुंचे थे जहां आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: LoC के पास सेना ने शुरू किया सामुदायिक बंकर निर्माण कार्य, जानिए स्थानीय लोगों ने क्या कहा

उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम में ट्रैवेल एजेंट्स, पर्यटन से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इसे कश्मीर में पर्यटन की वापसी की कोशिशों के तहत आउटरिच प्रोग्राम की शुरुआत के तौर पर भी देखा जा रहा है. गौरतलब है कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद सरकार के आदेश पर कश्मीर के 48 पर्यटन स्थल बंद कर दिए गए थे. सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने सुरक्षाबलों को यह निर्देश दिया है कि अपना पूरा ध्यान अमरनाथ यात्रा को सकुशल संपन्न करने पर केंद्रित करें.

यह भी पढ़ें: Ground Report: जम्मू-कश्मीर का वो सेक्टर, जहां से पाकिस्तान को दी गई बड़ी चोट... जानें यहां के जमीनी हालात

अमरनाथ यात्रा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और पर्यटन को फिर से ट्रैक पर लाने का विषय फिलहाल कहीं पीछे छूट गया है. पर्यटन को लेकर सरकार के स्तर पर अमरनाथ यात्रा समाप्त होने के बाद कोई फैसला लिए जाने की संभावना है. सूत्रों का यह भी कहना है कि इस फैसले में उमर अब्दुल्ला की अगुवाई वाली सरकार का रोल बहुत कम है. उमर अब्दुल्ला की अगुवाई वाली सरकार पर्यटन को ट्रैक पर लाने की कोशिश में एक्टिव नजर आ रही है, तो इसके पीछे पर्यटन से जुड़े संगठनों का दबाव और राजनीतिक कारण वजह बताए जा रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement