हिमाचल: मंडी में गहरी खाई में गिरी बस, महिला की मौत, 9 घायल

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के गोहर क्षेत्र में गुरुवार को एक निजी बस गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 44 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य लोग घायल हो गए. बस चालक के नियंत्रण खोने से यह दुर्घटना टुना गांव के पास हुई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि चार को मेडिकल कॉलेज मंडी रेफर किया गया है.

Advertisement
मंडी में बस हादसा (Photo: AI-generated) मंडी में बस हादसा (Photo: AI-generated)

aajtak.in

  • मंडी,
  • 31 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक निजी बस गहरी खाई में गिर गई. हादसा गोहर थाना क्षेत्र के टुना गांव के पास हुआ, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और नौ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि बस चैल चौल की ओर जा रही थी और उसमें कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें चालक और कंडक्टर भी शामिल थे. जैसे ही बस टुना गांव के पास पहुंची, चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.

Advertisement

इस दुर्घटना में नौन गांव (मंडी) की निवासी 44 साल की निर्मला देवी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अन्य नौ यात्रियों को गंभीर चोटें आईं. हादसे की सूचना मिलते ही गोहर थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया. टीम ने घायल यात्रियों को खाई से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें सिविल अस्पताल गोहर पहुंचाया.

हालत गंभीर होने के कारण चार घायलों को श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज मंडी रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. मंडी की एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पीड़ितों और उनके परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है.

Advertisement

स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर राहत और बचाव कार्य को तत्परता से अंजाम दिया. इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि पहाड़ी क्षेत्रों में वाहन चलाते समय विशेष सतर्कता बरतें.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement