हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में सोमवार रात बादल फटने से अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई. तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई घर और वाहन मलबे में दब गए. बचाव कार्य जारी है. मंडी में 198.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. प्रशासन ने नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है. मंडी के डिप्टी कमिश्नर अपूर्वा देवगन ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है और अब तक 15 से 20 लोगों को बचाया जा चुका है.