न्यू ईयर से पहले पहाड़ों पर सैलानियों की बाढ़, पिछले 10 दिनों में शिमला में हुई 1.60 लाख गाड़ियों की एंट्री, औली में भी होटल फुल

क्रिसमस और न्यू इयर के चलते हिमाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला का रुख कर रहे हैं. शिमला के एसपी संजीव कुमार गांधी ने कहा कि पिछले दस दिनों में 1,60,000 वाहन शिमला में प्रवेश कर चुके हैं जिसमें अधिकांश टूरिस्ट शामिल हैं.

Advertisement
हिल स्टेशनों पर नए साल से पहले उमड़ी पर्यटकों की भारी भीड़. (फोटो- ANI) हिल स्टेशनों पर नए साल से पहले उमड़ी पर्यटकों की भारी भीड़. (फोटो- ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

नए साल का जश्न मनान के लिए हिल स्टेशनों पर पर्यटकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. उत्तराखंड से लेकर हिमाचल के पहाड़ों में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है. शिमला पुलिस ने बुधवार को कहा कि पिछले 10 दिनों में 1.60 लाख से अधिक वाहन शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग पर शोघी बैरियर को पार कर गए, जिनमें से लगभग 55,000-60,000 पर्यटक वाहनों ने शिमला जिले में एंट्री ली है. 

Advertisement

शिमला में उमड़ी भारी भीड़

चंडीगढ़ और दिल्ली से शिमला जिले में प्रवेश करने वाले वाहन शोघी बैरियर से होकर गुजरते हैं. पुलिस अधीक्षक (शिमला) संजीव कुमार गांधी ने बताया कि पुलिस ने सर्दियों के दौरान शिमला आने वाली पर्यटकों की बड़ी तादाद को ध्यान में रखते हुए राज्य की राजधानी में यातायात को नियंत्रित करने की योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों में 55,000-60,000 पर्यटक वाहनों ने शिमला जिले में प्रवेश किया है.

प्रशासन मुस्तैद

संजीव कुमार गांधी ने कहा, 'हमारा उद्देश्य सुचारू यातायात सुनिश्चित करना, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखना है. बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, मास्टर सीसीटीवी नियंत्रण चालू कर दिया गया है और यातायात की भीड़ पर नजर रखने के लिए ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी गई है.'शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 300 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

Advertisement

गांधी ने कहा कि राजधानी में सुचारू यातायात प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए पर एंट्री प्वाइंट्स पर वाहनों को 20-30 मिनट के लिए रोका जा रहा है और कहा कि यहां आने वाले वाहनों में 100 प्रतिशत पर्यटक वाहन शामिल हैं.

उत्तराखंड में भी उमड़े टूरिस्ट

वहीं उत्तराखंड के हिल स्टेशनों में भी भीड़ जमा होने लगी है, नैनीताल, कौसानी, लैंसडाउन, मसूरी, धनोल्टी और औली से पर्यटक स्थलों पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं. 31 दिसंबर और एक जनवरी के लिए औली के सभी होटलों की बुकिंग लगभग फुल हो चुकी हैं. नैनीताल में भी 70 फीसदी से अधिक होटलों की बुकिंग पूरी हो चुकी हैं. लोगों को किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन लगातार इंतजाम करने पर जुटा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement