हिमाचल: लाहौल स्पीति में बादल फटने से आया सैलाब, बाढ़ में बही महिला, 53 लोग लापता

हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले के काजा इलाके में शुक्रवार को बादल फटने से अचानक संगम नाले के पास बाढ़ आई. अचानक आए इस सैलाब में एक महिला बह गई. रेस्क्यू टीम ने महिला के शव को मलबे से बाहर निकाल लिया है. 

Advertisement
पहाड़ों पर कुदरत का कहर (फोटो- PTI) पहाड़ों पर कुदरत का कहर (फोटो- PTI)

aajtak.in

  • शिमला,
  • 03 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

हिमाचल में बादल फटने से नदियों में अचानक सैलाब आ गया है. शिमला, मंडी और कुल्लू तीनों जगहों पर बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गई है और कई लोग लापता हो गए हैं. बादल फटने के बाद लैंडस्लाइड की वजह से कई सड़कें बंद है, जिसकी वजह से रेस्क्यू टीम को मौके पर पहुंचने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले के काजा इलाके में संगम नाले के पास अचानक आई बाढ़ में एक महिला बह गई.

'मलबे में दबा मिला का शव'

उन्होंने कहा कि बाद में बचाव दल ने उसका शव बरामद कर लिया है. उसकी पहचान येशे ज़ंग्मो के रूप में की गई है. अधिकारियों ने बताया कि अचानक आई बाढ़ के बाद एक वाहन मलबे में दब गया.

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, 27 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं में 77 लोगों की मौत हो गई है.

लापता हुए आठ स्कूली बच्चे

वहीं, शुक्रवार को शिमला स्थित रामपुर के समेज गांव के आठ स्कूली बच्चों के लापता होने की जानकारी सामने आई थी. लापता हुए बच्चों में सात लड़किया और एक छात्र शामिल है. बताया जा रहा है कि लापता हुए सभी स्कूली छात्रों में से दो 12वी क्लास, 4 छात्र मैट्रिक और एक-एक 6वीं, 9वीं के छात्र शामिल हैं. लापता हुए सभी छात्र बैडमिंटन और वॉलीबॉल के खिलाड़ी हैं. स्कूल के प्रिंसिपल अरविंद ने कहा कि लापता छात्रों में 12वीं क्लास के हैं, 4 मैट्रिक और 6वीं और 9वीं कक्षा के एक-एक छात्र शामिल हैं. ये सभी छात्र स्थानीय निवासी थे. ये सभी बैडमिंटन और वॉलीबॉल खिलाड़ी थे.

Advertisement

इसके इतर रामपुर में रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है, जहां एक अगस्त को बादल फटने की घटना में 6 लोगों की मौत हो गई थी और 53 लोग अभी-भी लापता हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement