मनाली की पहाड़ियों में ऑस्ट्रेलियाई पैराग्लाइडर पायलट दुर्घटनाग्रस्त, रेस्क्यू टीम ने 20 घंटे बाद बचाया

मनाली की सेवन सिस्टर पीक रेंज में ऑस्ट्रेलिया के 51 वर्षीय पैराग्लाइडर पायलट मिस्टर एंडी हादसे का शिकार हो गए. प्रतिकूल मौसम और तेज हवाओं के कारण 13,500 फीट की ऊंचाई पर उनकी क्रैश लैंडिंग हुई. रेस्क्यू टीम ने कठिन परिस्थितियों में 20 घंटे तक चले अभियान के बाद उन्हें हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित बचा लिया.

Advertisement
 पैराग्लाइडर पायलट दुर्घटनाग्रस्त (Photo: Screengrab) पैराग्लाइडर पायलट दुर्घटनाग्रस्त (Photo: Screengrab)

मनमिंदर अरोड़ा

  • मनाली,
  • 28 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मनाली में साहसिक खेलों के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया. ऑस्ट्रेलिया के 51 वर्षीय पैराग्लाइडर पायलट मिस्टर एंडी रविवार शाम को उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए. यह हादसा सेवन सिस्टर पीक रेंज में करीब 13,500 फीट की ऊंचाई पर हुआ, जहां अचानक हवा के दबाव और प्रतिकूल मौसम के कारण पैराग्लाइडर की क्रैश लैंडिंग हो गई.

Advertisement

हादसे की जानकारी उसके साथी पायलट ने दी, जो उसी समय आसपास उड़ान भर रहा था. सूचना मिलते ही मनाली एडवेंचर टूर एसोसिएशन और प्रशासन की रेस्क्यू टीम रात में ही मौके के लिए रवाना हो गई. पहाड़ी इलाका दुर्गम होने के कारण टीम को घटनास्थल तक पहुंचने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

पैराग्लाइडर की क्रैश लैंडिंग

रेस्क्यू टीम प्रभारी रमेश कुमार जोगी ने बताया कि उन्हें शाम करीब 7 बजे पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन से सूचना मिली थी. टीम रात 8:30 बजे रवाना हुई और कठिन रास्तों में रातभर रेस्क्यू अभियान चलाया गया. सुबह 6 बजे हेलीकॉप्टर की मदद से घायल पायलट को एक संकरी और खतरनाक जगह से सुरक्षित बाहर निकाला गया.

20 घंटे चला रेस्क्यू अभियान

करीब 20 घंटे चले इस रेस्क्यू अभियान के बाद घायल पायलट एंडी को मनाली लाया गया और मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, दोनों विदेशी पायलट कांगड़ा जिले के बीड़ बिलिंग से उड़ान भरकर मनाली की ओर आए थे और वापसी के दौरान यह हादसा हुआ.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement