उत्तर भारत में मानसून की बारिश के साथ नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. हरियाणा के पंचकुला में नदी किनारे पूजा करने गए परिवार ने किनाारे ही कार खड़ी कर दी थी. नदी में अचानक पानी आया और कार में बैठी एक महिला पानी के साथ ही बह गई. रेस्क्यू करने वालों के लिए ये मिशन आसान नहीं था. पानी की धारा इतनी तेज थी कि संतुलन बनाना मुश्किल हो रहा था. देखें कैसे किया गया महिला का रेस्क्यू.
A horrifying incident was captured in camera where a car was gushed away in rainwater in Haryana's Panchkula. During this, a woman who had come to pay obeisance near Khadak Mangoli in Panchkula was stuck inside. The locals came for her rescue. Watch this episode.