केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पंचकूला आए और हरियाणा पुलिस के 5 हजार नए कॉन्स्टेबल्स की पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने परेड की सलामी दी और अपने संबोधन में हरियाणा की चार बड़ी चुनौतियों संगठित अपराध, मानव तस्करी, नशा और जबरन वसूली पर महत्वपूर्ण बातें कही. अमित शाह ने कहा कि यह पहला बैच है जिसे BNS लागू होने के बाद नियुक्त किया गया है और इन युवा पुलिसकर्मियों की भूमिका आगे बेहद महत्वपूर्ण होगी.