Video: 13 घंटे तक ऑटो में घूमती रही महिला, पैसा मांगते ही ड्राइवर पर भड़की, जमकर हुआ हंगामा

गुरुग्राम के साइबर सिटी में एक महिला की दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है. आरोप है कि महिला ने देर रात एक एप से ऑटो बुक की. उसमें सुबह लगभग 11 बजे तक घूमती रही. जब ऑटो चालक ने महिला से पूछा कि उनको कहा जाना हैं, ठीक से बता दे नहीं तो बिल देकर ऑटो से उतर जाए. इस बात पर वह हंगामा करने लगी.

Advertisement
 महिला और ऑटो चालक. महिला और ऑटो चालक.

नीरज वशिष्ठ

  • गुरुग्राम,
  • 25 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के साइबर सिटी में एक महिला की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, ज्योति नाम की महिला ने देर रात मेदांता हॉस्पिटल के पास से एक ऑटो रात करीब 10 बजे बुक किया. सुबह लगभग 11 बजे तक घूमती रही. जब ऑटो चालक ने महिला से पूछा कि उनको कहा जाना हैं, ठीक से बता दे. नहीं तो बिल देकर ऑटो को फ्री करें. 

Advertisement

ऑटो चालक दीपक बिल मांगने की बात पर महिला भड़क गई और फर्जी केस में फंसने की धमकी देने लगी. इसके बाद दीपक ने गुरुग्राम पुलिस को मामले में सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस से भी ज्योति उलझने लगी. ऑटो चालक दीपक के मुताबिक, रात 10 बजे एक एप से ऑटो बुक किया गया था और सुबह 11 बजे तक ऑटो में इधर-उधर घूमाती रही. 

देखें वीडियो...

पैसे मांगने पर हंगामा करने लगी महिला

जब बिल दो हजार का बन गया, तो कहने लगी पेटीएम करवाती हूं. मगर, उस बात को भी दो घंटे बीत गए. फिर से पैसे मांगने पर महिला ऑटो से उतरकर हंगामा करने लगी और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को अपने साथ थाने ले गई. वहीं, एक अन्य महिला ने इस घटना का वीडियो बनाकर ट्विटर पर वायरल कर दिया.

Advertisement

ऑटो चालक की शिकायत पर का जा रही है जांच  

मामले में सेक्टर 29 थाना पुलिस ने बताया कि महिला के खिलाफ कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस ने ऑटो चालक की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, महिला की दबंगई का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी साइबर सिटी में महिलाओं की दबंगई के कई मामले सामने आते रहे है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement