भिवानी कांड: मृतक जुनैद के खिलाफ दर्ज थे गौ-तस्करी के 5 मामले, पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे

हरियाणा के भिवानी में एक जली हुई बोलेरो गाड़ी में दो लोगों के कंकाल मिलने से सनसनी फैली हुई है. आरोप है कि बजरंगदल से जुड़े पांच लोगों ने दोनों का अपहरण किया था और जिंदा जलाकर मार डाला है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि बोलेरो में जलाए गए जुनैद के खिलाफ गौ तस्करी के 5 केस दर्ज थे.

Advertisement
जली हुई बोलेरो की जांच करती एफएसएल की टीम जली हुई बोलेरो की जांच करती एफएसएल की टीम

सुरेश फौजदार

  • भरतपुर ,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:32 AM IST

हरियाणा के भिवानी में लोहारू थाना इलाके के गांव बारवास के पास एक बोलेरो गाड़ी सहित दो लोगों को जलाने का मामला सामने आया है. इसी गाड़ी में दोनों के कंकाल मिले हैं. मृतकों की पहचान भरतपुर निवासी जुनैद और नासिर के रूप में हुई है. वारदात को अंजाम देने का आरोप बजरंग दल के पांच लोगों पर लगा है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है. 

Advertisement

पीड़ित परिवार ने लगाया ये आरोप

गौरतलब है कि भरतपुर जिले में गोपालगढ़ थाना इलाके के गांव घाटमीका निवासी खालिद ने गोपालगढ़ थाने में 15 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके चचेरे भाई जुनैद और नासिर का हरियाणा के रहने वाले अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला और मोनू जंगल ने अगवा कर लिया है. ये पांचों लोग बजरंग दल से जुड़े हैं. 

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो

खालिद के मुताबिक, 'मेरे गांव के पास ही पीरुका गांव है. यहां के 5 लोगों (अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला और मोनू जंगल) ने जुनैद और नासिर का अपहरण कर लिया था. सुबह करीब 9 बजे वह एक चाय की दुकान पर चाय पी रहा था. तभी एक अजनबी ने बताया कि आज सुबह समय करीब 6 बजे दो आदमी एक बोलेरो गाड़ी में बैठकर गोपालगढ़ के जंगल में से जा रहे थे. उन्हें 8 से 10 अज्ञात आरोपियों ने बुरी तरह मारा है, जो गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

Advertisement

इस पर उसने तुरंत जुनैद और निसार के मोबाइल पर फोन किया, तो दोनों के मोबाइल बंद मिले. उसके बाद उसने परिजनों को घटना के बारे में बताया. परिजन एक गाड़ी से फिरोजपुर मेरे पास आ गए. वहां से जंगल में पहुंचे, तो वहां पर कुछ आदमी मौजूद मिले तथा मौके पर टूटे हुए शीशे मिले. इस दौरान पता चला कि मार-पीट करने वाले लोग जुनैद और निसार को उनकी ही बोलेरो गाड़ी में ले गए. बाद में उन्हें जिंदा जला दिया. पुलिस-प्रशासन से मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.'  

पीरुका गांव पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी 

इस घटना को लेकर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है हालांकि चर्चा है कि कहीं ना कहीं ये गौ तस्करी से जुड़ा मामला हो सकता है. उधर, जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह और पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव गोपालगढ़ थाने के गांव पीरुका पहुंचे हैं. 

घटना को लेकर आईजी का बयान

भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि दो लड़कों (जुनैद और नासिर) के अपहरण की उनके परिजनों द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई थी. रातभर उनकी तलाश की गई लेकिन पता नहीं चला. आज सुबह वही बोलेरो गाड़ी भिवानी जिले में जली हुई हालत में मिली. उसमें दो जले हुए शव मिले. ये वही लोग हैं जिनका अपहरण हुआ था और जिन्हें जलाया गया है. 

Advertisement

जुनैद के खिलाफ गौ तस्करी के 5 मामले

बताया कि इस मामले में जिन संदिग्धों के नाम सामने आए हैं, उनको पकड़ने के लिए स्पेशल टीम लगाई गई हैं. सभी संदिग्ध हरियाणा के रहने वाले हैं. दर्ज कराई गई एफआईआर में किसी तरह की रंजिश का जिक्र नहीं है. संदिग्धों के पकड़े जाने पर पूछताछ और सभी तथ्यों की जांच की जाएगी. जुनैद के खिलाफ गौ तस्करी के 5 मामले दर्ज हैं लेकिन नासिर का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है.

ओवैसी ने की कार्रवाई की मांग

इस मामले में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ट्वीट किया, "दो दिन पहले जुनैद और नसीर को अगवा कर लिया गया था. आज उनकी जली हुई लाशें मिलीं हैं. पुलिस ने वक्त पर कार्रवाई नहीं की और अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. ओवैसी ने ये भी आरोप लगाया कि इस वारदात को अंजाम देने वाले लोग जाने-माने गौ रक्षक हैं. जुनैद, नसीर के परिवारों के साथ इंसाफ होना चाहिए."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement