Sonipat: प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहा था पिता, नाबालिग बेटी ने प्रेमी से करवा दी हत्या, तीन गिरफ्तार

हरियाणा के सोनीपत जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है. एक नाबालिग बेटी ने प्रेम-प्रसंग में बाधा बनने पर अपने प्रेमी और उसके दोस्त से मिलकर पिता की हत्या करवा दी. पुलिस ने बेटी समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने दो आरोपियों को चार दिन की रिमांड पर भेज दिया है

Advertisement
हत्या के आरोप में नाबालिग लड़की समेत तीन आरोपी गिरफ्तार (Photo: Pawan Rathi/ITG) हत्या के आरोप में नाबालिग लड़की समेत तीन आरोपी गिरफ्तार (Photo: Pawan Rathi/ITG)

पवन राठी

  • सोनीपत,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

हरियाणा के सोनीपत जिले के छतेहरा गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पिता-बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. यहां एक नाबालिग बेटी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने ही पिता की हत्या करवा दी.

30 जुलाई को छतेहरा गांव के खेतों में एक अज्ञात शव मिला था. शव पूरी तरह सड़ चुका था और पहचान मुश्किल थी. जांच के बाद मृतक की पहचान अकबरपुर बारोटा निवासी कुलदीप (40) के रूप में हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गर्दन, सिर और कमर पर धारदार हथियार से वार की पुष्टि हुई.

Advertisement

नाबालिग बेटी ने कराई पिता की हत्या

पुलिस की छानबीन में सामने आया कि कुलदीप की बेटी अपने प्रेमी सुमित के साथ शादी करना चाहती थी. लेकिन पिता इसके खिलाफ था. इसी वजह से बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

यह योजना मृतक के भाई संदीप की बॉक्सिंग एकेडमी में बनी, जहां नाबालिग और सुमित दोनों बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ले रहे थे. सुमित ने अपने दोस्त जसविंद्र को भी इस काम में शामिल कर लिया. तीनों ने मिलकर कुलदीप की हत्या कर दी और शव को गांव के पास जंगल में फेंक दिया.

पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

डीसीपी प्रबीना ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग लड़की को बाल सुधार गृह भेजा गया है जबकि दोनों युवकों को कोर्ट में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement