पानीपत: महिला टीचर ने क्लास में बच्चों से पढ़वाया कलमा, पेरेंट्स भड़के तो स्कूल ने शिक्षिका को किया बर्खास्त

अभिभावकों ने स्कूल में कहा कि ऐसी चीजें सहन नहीं की जाएंगी. उन्होंने महिला टीचर को स्कूल से निकालने की मांग रखी. इस पर स्कूल प्रिंसिपल ने पेरेंट्स को पूरे सहयोग का आश्वासन दिया और उनकी मांग पर टीचर को सेवामुक्त कर दिया. प्रिंसिपल ने इस वाकये के लिए माफी भी मांगी.

Advertisement
सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल पानीपत सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल पानीपत

कमलजीत संधू

  • पानीपत,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:10 AM IST

हरियाणा में पानीपत शहर के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में एक महिला टीचर की ओर से 8वीं क्लास के बच्चों को कलमा पढ़वाने का मामला सामने आया है. इसका खुलासा तब हुआ जब बच्चों ने घर जाकर कलमा गुनगुनाया.इसके बाद बच्चों के परिजनों को इसकी जानकारी हुई.

अभिभावक एकत्र होकर स्कूल पहुंचे और स्कूल में टीचर के खिलाफ शिकायत दी गई. इसके बाद माता-पिता की शिकायत पर महिला टीचर को तुरंत स्कूल से बर्खास्त कर दिया गया है. मामला बिगड़ने की आशंका पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन मामले में समझौता करवा दिया गया है.

Advertisement

मॉर्निंग असेंबली के बाद क्लास में पढ़ाया कलमा 
जानकारी के अनुसार, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल 2002 से चल रहा है. इसमें 2 दिन पहले मॉर्निंग असेंबली के बाद स्कूल लगा था. इसी में कक्षा 8वीं में संस्कृत की टीचर महजीब अंसारी उर्फ माही ने लेक्चर लिया. इस लेक्चर के दौरान टीचर ने बच्चों को कलमा पढ़ाया.

यह भी पढ़ें: हरियाणा की महिला YouTuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार... पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप

स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे घर पहुंचे. वहां पहुंच कर उन्होंने कलमा गुनगुनाया. इसे परिजनों ने सुन लिया. तब बच्चों से जानकारी ली गई, तो उन्हें पता चला कि स्कूल में मैडम ने सिखाया है. इसके बाद आसपास के सभी अभिभावकों ने आपसी तौर पर बातचीत की.

परिजनों की मांग पर स्कूल से निकाला
इसके बाद शनिवार को 8वीं कक्षा के बच्चों के अभिभावक इकट्‌ठे होकर स्कूल पहुंचे.उनके साथ हिंदू महासभा के सदस्य भी थे. मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई. काफी देर तक स्कूल प्रशासन, अभिभावकों और टीचर के बीच बातचीत चलती रही.

Advertisement

अभिभावकों ने स्कूल में कहा कि ऐसी चीजें सहन नहीं की जाएंगी. उन्होंने महिला टीचर को स्कूल से निकालने की मांग रखी. इस पर स्कूल प्रिंसिपल ने पेरेंट्स को पूरे सहयोग का आश्वासन दिया और उनकी मांग पर टीचर को सेवामुक्त कर दिया. प्रिंसिपल ने इस वाकये के लिए माफी भी मांगी.

एक साल से पढ़ा रही थी टीचर
इस बारे में स्कूल प्रिंसिपल इंदु ने बताया है कि टीचर एक साल से स्कूल में पढ़ा रही थी. वह संस्कृत की टीचर थी. टीचर भी अपनी इस हरकत पर शर्मिंदा थी और उसने माफी मांगी है. अभिभावकों की मांग पर टीचर को रिलीव कर दिया गया है. टीचर को माही नाम से जाना जाता है.

यह भी पढ़ें: हमसे कलमा पढ़ने को कहा था, इनके सरगना को मारो...ऑपरेशन सिंदूर पर बोलीं सुशील नथैनील की पत्नी

जब प्रिंसिपल से पूछा गया कि टीचर का नाम बदलकर स्कूल में क्यों पुकारा जाता है? इस पर प्रिंसिपल ने कहा कि उनका नाम बड़ा है और कंफ्यूजन करने वाला है. इसलिए, उन्हें उनके निकनेम माही से पुकारा जाता है. स्कूल के रजिस्टर में उनका असली नाम ही दर्ज है. इसमें उनका नाम छिपाने की कोई साजिश नहीं है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement