'पिता-पुत्री में थी जबरदस्त बॉन्डिंग...', राधिका मर्डर केस में पूर्व कोच के चौंकाने वाले दावे

राधिका मर्डर केस में अब पूर्व कोच अंकित पटेल का बयान आया है. अंकित पटेल ने कोविड के वक्त में राधिका यादव को ट्रेनिंग दिया था. उनके अनुसार राधिका को खुद उसके पिता हर दिन ट्रेनिंग दिलाने के लिए लाते थे.

Advertisement
राधिका मर्डर केस में पूर्व कोच का आया बयान राधिका मर्डर केस में पूर्व कोच का आया बयान

हिमांशु मिश्रा

  • गुरुग्राम,
  • 12 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

राधिका मर्डर केस में उनके पूर्व कोच अंकित पटेल का बयान आया है. आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने बताया कि वह इस वक्त गुड़गांव के सेक्टर 56 के कोर्ट में बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे हैं. अंकित पटेल ने कोविड के वक्त में राधिका यादव को ट्रेनिंग दिया था. उनके अनुसार राधिका को खुद उसके पिता हर दिन ट्रेनिंग दिलाने के लिए लाते थे. जब तक वह अभ्यास करती थी, तब तक उसके पिता बाहर बैठे रहते थे.

Advertisement

अंकित पटेल ने बताया कि पिता और बेटी के बीच गजब की बॉन्डिंग देखने को मिलती थी. अंकित पटेल के मुताबिक उन्हें तो यकीन ही नहीं हो रहा जो कुछ हुआ वो पिता ने ही किया है. हालांकि अंकित पटेल ने कहा कि वह राधिका को 10 साल की उम्र से ही जानते थे. लेकिन ट्रेनिंग उसने तब ली जब वह एक नामी खिलाड़ी बन चुकी थी.

यह भी पढ़ें: छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा, फैमिली पर निकालता था भड़ास... राधिका यादव मर्डर केस में पिता की 'तानों वाली थ्योरी' पर संदेह

पिता ने कबूल किया अपराध

अंकित पटेल का कहना है कि राधिका के साथ उनके पिता हमेशा रहते थे. जब राधिका छोटी थी तब पिता कोर्ट में ही उसके साथ बैठकर खेलते दिख जाते थे. आपको बता दें कि बीते गुरुवार को टेनिस प्लेयर राधिका यादव की पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. राधिका को चार गोली मारी गई थी. 
 
इस मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है. वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस के अनुसार, दीपक यादव ने अपराध कबूल कर लिया है और जांचकर्ताओं को बताया है कि उसे "टेनिस अकादमी से होने वाली कमाई पर निर्भर रहने के लिए ताना मारा जाता था." गुरुग्राम पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, "उसके पिता इससे खुश नहीं थे... कई बार उन्होंने उसे यह सब बंद करने के लिए कहा था, लेकिन वह नहीं मानी. गुस्से में आकर उसने उसे गोली मार दी."

Advertisement

यह भी पढ़ें: बीवी का बर्थडे, बेटी का मर्डर... अचानक टेनिस प्लेयर राधिका यादव का कातिल क्यों बन गया पिता  

पिछले 15 दिनों से उदास था पिता

पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपी "पिछले 15 दिनों से उदास" था और उसे लगता था कि उसकी अपनी किराये की आय ही पर्याप्त है. एफआईआर में कहा गया है कि घटना के समय राधिका की मां मंजू यादव भी पहली मंजिल पर थीं. राधिका पिछले साल एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो में भी नज़र आई थीं. सूत्रों के मुताबिक, इस वजह से भी घर में कलह हो सकती है. पुलिस ने कहा कि वे "हत्या के सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं."

ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) के अनुसार राधिका ने इस साल की शुरुआत में इंदौर और कुआलालंपुर में क्वालीफाइंग स्पर्धाओं में हिस्सा लिया था. उन्होंने एक बार एआईटीए अंडर-18 रैंकिंग 75 हासिल की थी और महिला एकल में अपने करियर की सर्वोच्च 35वीं रैंकिंग हासिल की थी. आईटीएफ ने उन्हें 1999 में विश्व स्तर पर रैंकिंग दी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement