सोनीपत: दूधिया को दिनदहाड़े बदमाशों ने मारी गोली, हत्या का वीडियो वायरल

सोनीपत में बदमाशों ने गुरुवार सुबह दूधिया की गोली मारकर हत्या कर दी. अब इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि तीन नकाबपोश बदमाशों ने जोगेंद्र उर्फ जयपाल को घेर कर गोली मार रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
जोगेंद्र की गोली मारकर हत्या जोगेंद्र की गोली मारकर हत्या

कमलजीत संधू

  • गोहाना,
  • 11 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST

हरियाणा के सोनीपत में बदमाशों ने गुरुवार सुबह दूधिया की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि तीन नकाबपोश बदमाशों ने जोगेंद्र उर्फ जयपाल को घेरा हुआ है वो भागने का प्रयास कर रहा है. लेकिन जोगेंद्र खुद को बचा नहीं पाया बदमाशों ने गोली मार दी. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने करीब 12 राउंड गालियां चलाईं. मृतक जोगेंद्र (50) शामड़ी गांव का रहने वाला था. 

Advertisement

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि चलते रोड़ पर नकाबपोश बदमाशों ने जोगेंद्र को घेरा हुआ है. वो उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा रहे हैं. मौके पर कुछ लोग भी दिखाई दे रहे हैं लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हो रही है कि वो बदमाशों से जोगेंद्र को बचा सके. इसी दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया. 

शख्स की हत्या का वीडियो आया सामने

घटनास्थल पर दूधिया जोगेंद्र उर्फ जयपाल का मोबाइल भी मिला है. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार 

इस मामले में गोहाना सीआईए क्राइम ब्रांच ने तीन युवको गिरफ्तार किया है और उसे पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इसे पुरानी रंजिश मान रही है

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement