Sonipat: कोर्ट परिसर में अंधाधुंध फायरिंग, वकीलों के दो गुट में हुआ विवाद

सोनीपत न्यायालय परिसर में उस समय सनसनी फैल गई. जब वकीलों के दो गुटों में झगड़े बाद गोलियां चल गईं. पुलिस का कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डीसीपी अंशुल सिंगला का कहना है कि साइंटिफिक एविडेंस इकट्ठे किए जा रहे हैं.

Advertisement
वकीलों के दो गुटों में विवाद के बाद हुई फायरिंग वकीलों के दो गुटों में विवाद के बाद हुई फायरिंग

पवन राठी

  • सोनीपत,
  • 11 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

हरियाणा के सोनीपत न्यायालय परिसर में उस समय सनसनी फैल गई. जब वकीलों के दो गुटों में झगड़े बाद गोलियां चल गईं. बताया जा रहा है कि वकीलों के गुटों में पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते यह गोलीबारी हुई. घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या पुलिसफोर्स के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.   

Advertisement

डीसीपी अंशुल सिंगला ने बताया कि सोनीपत न्यायालय परिसर के वकीलों में आपसी विवाद के बाद वकीलों के चेंबर के बाहर गोलियां चली हैं. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस सभी तथ्यों को एकत्रित कर वकीलों से पूछताछ कर रही है. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. 

कोर्ट परिसर में वकीलों के विवाद के बाद चली गोलियां

बताया जा रहा है कि जिस समय कोर्ट परिसर में गोलियां चलीं वहां अफरा- तफरी का माहौल मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. गोलीबारी के बाद वकीलों के दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद सिटी थाना पुलिस प्रभारी समेत एसीपी और डीसीपी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा. उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. 

Advertisement

पुलिस मामले की जांच में जुटी

डीसीपी अंशुल सिंगला का कहना है कि साइंटिफिक एविडेंस इकट्ठे किए जा रहे हैं. मामले की गहराई से जांच की जा रही है, कानून के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement