करनाल: छुट्टी पर घर आ रहे BSF जवान को ई-रिक्शा चालक ने पीटा, की लूट

हरियाणा के करनाल जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां छुट्टी पर शिलांग से करनाल आ रहे जवान के साथ लूटपाट की गई. इस घटना ने करनाल की कानून-व्यवस्था पर सवाल भी खड़े कर दिए हैं.

Advertisement
करनाल में बीएसएफ जवान से लूट करनाल में बीएसएफ जवान से लूट

aajtak.in

  • करनाल,
  • 17 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

हरियाणा के करनाल जिले में एक बीएसएफ जवान के साथ लूटपाट की घटना सामने आई है. घटना को दयाल सिंह कॉलेज के पास अंजाम दिया गया. बताया जाता है कि BSF का एक जवान शिलांग से दिल्ली और दिल्ली से करनाल बस के माध्यम से आया था. करनाल पहुंचने के बाद उसे पुराने बस स्टैंड पर जाना था. जहां से वह अपने घर निसिंग जाता.

Advertisement

यह भी पढ़ें: करनाल: शराब के ठेके पर लूट, गन प्वाइंट पर उठा ले गए कैश और बोतलें, वारदात CCTV में कैद 

जानकारी के मुताबिक जवान दिल्ली से करनाल आने वाली बस में बैठा था. करनाल पहुंचने के बाद उसकी बस नमस्ते चौक पर रुकी थी. जिसके बाद जवान भी चौक पर उतर गया. यहां से वह ई-रिक्शा में सवार हुआ. लेकिन रास्ते में ई-रिक्शा चालक ने उसके साथ मारपीट की फिर कैश, डॉक्यूमेंटस और अन्य समान लूटकर फरार हो गया.

बीमार होने के चलते छुट्टी पर आया था जवान

बताया जाता है कि जवान बीमार चल रहा है. इसलिए वह छुट्टी पर आया था. लूट की शिकायत जवान ने पुलिस में कर दी है. जवान की शिकायत पर पुलिस आरोपी ई-रिक्शा चालक की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: हरियाणाः सीएम नायब सिंह सैनी करनाल सीट से लड़ेंगे चुनाव, लाडवा से उम्मीदवारी के दावे को नकारा

Advertisement

मामले में सिविल लाइन थाने में तैनात पुलिस कर्मचारी मुकेश ने बताया कि बीएसएफ जवान के साथ लूट हुई है. अज्ञात ई रिक्शा चालक द्वारा 18000 रुपए भी छीने गए हैं. पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

(इनपुट- कमलदीप)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement