करनाल: शराब के ठेके पर लूट, गन प्वाइंट पर उठा ले गए कैश और बोतलें, वारदात CCTV में कैद 

हरियाणा के करनाल में शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे बदमाशों ने शराब के ठेके को अपना निशाना बनाया और गन प्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. वारदात से आसपास के एरिया में सनसनी फैल गई.

Advertisement
शराब की दुकान में लूट शराब की दुकान में लूट

aajtak.in

  • करनाल,
  • 19 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

हरियाणा में करनाल के कर्ण विहार इलाके में शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे बदमाशों ने शराब के ठेके को अपना निशाना बनाया और गन प्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. वारदात से आसपास के एरिया में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही सेक्टर 32,33 थाना पुलिस सहित CIA की टीम मौके पर पहुंच गई. लूट की यह वारदात शराब के ठेके पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. शराब ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्जकर नकाबपोश बादमशों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

ठेके मालिक कृष्ण गर्ग ने बताया कि शुक्रवार की देर रात 10 बजकर 2 मिनट पर एक बाइक पर तीन नकाबपोश युवक आए. जिनमें से एक के हाथ में पिस्टल और दूसरे के हाथ में देसी कट्टा था. दो लुटेरे शराब के ठेके में आते हैं, और एक बाइक पर बाहर खड़ा रहता है, जब दो लुटेरे शराब के ठेके पर पहुंचे और एक ने शराब की बोतल मांगी. जैसे ही दुकानदार शराब की बोतल लेकर आया तो बदमाशों ने उसे गन प्वाइंट पर ले लिया और कैश लूटकर फरार हो गए. साथ में तीन शराब की बोतलें भी ले गए.

ठेका संचालक ने बताया कि बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि, ज्यादा कैश पहले ही दुकान से हटा दिया गया था, लेकिन बदमाश  बची हुई सेल के करीब 15 हजार रुपये और तीन शराब की बोतलें लूटकर फरार हो गए.

Advertisement

सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि 10 बजकर 2 मिनट पर सबसे पहले एक ब्लैक और खाकी पेंट पहने हुए बदमाश काउंटर पर उछला और नीचे रखी कैश पेटी उठा ली. इसके पास काले रंग का बैग था और इसने मुंह पर सफेद रंग का रूमाल बांधा हुआ है और काले रंग की कैप पहनी हुई है. इसके ठीक पीछे इसका दूसरा साथी है, जिसने सफेद रंग की टी शर्ट पहनी हुई है और उस टी शर्ट के आगे levi's लिखा हुआ भी नजर आ रहा है.

इसने काले रंग का हेल्मेट पहन रखा है. पहला युवक दुकान में मौजूद दोनों लोगों को गन प्वाइंट पर लेकर दुकान के अंदर चला जाता है और दूसरे वाला कैश लूट लेता है. इतना ही नहीं पहले बदमाश ने अंदर से शराब की दो महंगी वाली बोतले भी अपने हाथ में पकड़ी हुई थी. हाथ साफ करने के बाद 10 बजकर 4 मिनट पर आरोपी मौके से फरार हो गए.

सेक्टर 32,33 थाना के पुलिस जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि कर्ण विहार में वाइन शॉप पर लूट की वारदात हुई है. सीसीटीवी में घटना कैद हुई है. बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Advertisement

इनपुट: कमलदीप

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement