ईरान-इजरायल युद्ध का व्यापार पर असर... हरियाणा से बासमती चावल का निर्यात थमा, एक्सपोर्टर्स को घाटे का डर

ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध का असर अब भारत के चावल व्यापार पर भी दिखाई देने लगा है. हरियाणा के करनाल, कैथल सहित कई जिलों से ईरान को होने वाला बासमती चावल का निर्यात प्रभावित हो गया है. युद्ध के चलते कुछ शिपमेंट कांडला पोर्ट पर रोक दिए गए हैं, जिससे चावल एक्सपोर्टर्स के सामने अनिश्चितता और घाटे का खतरा मंडरा रहा है.

Advertisement
ईरान-इजरायल युद्ध से चावल व्यापार प्रभावित. (Screengrab) ईरान-इजरायल युद्ध से चावल व्यापार प्रभावित. (Screengrab)

aajtak.in

  • करनाल,
  • 22 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

ईरान-इजरायल युद्ध का असर हरियाणा के चावल व्यापार पर दिखने लगा है. करनाल, कैथल समेत कई शहरों से हर साल ईरान को करीब 1 मिलियन टन बासमती चावल एक्सपोर्ट होता है. युद्ध के चलते फिलहाल कुछ शिपमेंट कांडला पोर्ट पर होल्ड कर दिए गए हैं, क्योंकि युद्ध की स्थिति में बीमा नहीं होता. ऑल इंडिया राइस एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश गोयल ने बताया कि ईरान भारत से बासमती चावल खरीदने वाला सबसे बड़ा देश है. इस साल भारत से 6 मिलियन टन चावल एक्सपोर्ट हुआ, जिसमें 30-35 प्रतिशत हरियाणा से गया है. व्यापारी सरकार से लगातार संपर्क में हैं.

Advertisement

ऑल इंडिया राइस एसोसिएशन के प्रधान सतीश गोयल ने बताया कि पिछले कुछ दिन से ऐसी स्थिति आई है. उम्मीद है जल्द हल हो जाएगी. हर साल एक मिलियन टन चावल भारत से ईरान जाता है. पिछले दो महीने में भी एक्सपोर्ट अच्छा हुआ है. फिलहाल कुछ दिनों से जो शिपमेंट जानी थी, वो होल्ड कर दी गई है, क्योंकि युद्ध की स्थिति है. युद्ध की स्थिति में बीमा नहीं होता है.

यहां देखें Video

उन्होंने कहा कि हमें नहीं लगता कि बहुत बड़ा प्रभाव चावल के व्यापार पर आएगा, क्योंकि जब कहीं जंग होती है तो खाने से जुड़ी चीजों का व्यापार जारी रहता है. उम्मीद है कि ये जल्दी हल हो जाएगा, क्योंकि भारत सरकार का संपर्क भी चावल से जुड़े व्यापारियों के साथ है, जो कि चावल ईरान में भेजते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ईरान के साथ लंबे युद्ध की तैयारी कर रहा इजरायल... 60 फाइटर जेट्स से किए हमले, तेहरान में बरसाए बम

सतीश गोयल ने कहा कि जो चावल पहुंच गया है, उसका तो कोई इश्यू नहीं है, पर जो हमने कांडला पोर्ट पर होल्ड कर दिया है, वो उम्मीद करते हैं कि आगे निकलेगा और बाजार फिर से स्मूथ हो जाएगा. सतीश गोयल ने कहा कि ईरान बड़ा देश है, जो हमसे चावल खरीदता है. अगर वहां युद्ध की स्थिति है तो चावल के दाम में थोड़ी सी गिरावट आई है. ये जैसे ही ठीक होगा, चावल के दाम वही हो जाएंगे और मार्केट सही चलेगा. इस साल हमने 6 मिलियन टन चावल भारत से बाकी देशों में भेजा है. भारत से जो चावल विदेश में जाता है, उसका 30 से 35 प्रतिशत हरियाणा से जाता है.

उन्होंने कहा कि सरकार के साथ हमारा सीधा संपर्क है और बातचीत लगातार जारी है. 24 जून को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात होनी है. उनके सामने भी अपनी पूरी बात रखेंगे. बस मन में एक डर है कि इस युद्ध की स्थिति में रास्ते में अगर कोई दिक्कत आ जाती है तो परेशानी बढ़ जाएगी. वैसे तो चावल का बीमा होता है, पर युद्ध में कोई बीमा नहीं होता. सरकार इस पर भी विचार कर रही है कि अगर युद्ध ज्यादा लंबा चलता है तो क्या पता इस स्थिति में भी चावल के बीमा का प्रावधान निकल आए. 

---- समाप्त ----
रिपोर्ट: कमलदीप

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement