गुरुग्राम में कैब ड्राइवर को बेहोश कर लूटी कार, 3 बदमाश गिरफ्तार

गुरुग्राम में कैब लूटकांड में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने 6 फरवरी को रैपिडो कैब बुक कर चालक पर हमला किया, उसे बेहोश कर कार और मोबाइल लूट लिया. पुलिस ने जांच के बाद दीपक, राहुल और सूरज को गिरफ्तार कर लूटी गई गाड़ी व मोबाइल बरामद किया. सूरज पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Advertisement
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

aajtak.in

  • गुरुग्राम,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

गुरुग्राम में एक कैब चालक से मारपीट कर उसकी गाड़ी और मोबाइल लूटने की घटना सामने आई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लूटी गई कार और मोबाइल भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं ये गैंग पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम तो नहीं दे चुका.

Advertisement

पीड़ित कैब चालक के मुताबिक, उसे 6 फरवरी को रैपिडो ऐप के जरिए एक बुकिंग मिली थी. उसने अशोक विहार फेज-3 से तीन यात्रियों को पिक किया और सेक्टर-106 के पास पारस सोसाइटी पहुंचा. जैसे ही उसने यात्रियों को उतरने के लिए कहा, आरोपियों ने उसकी गर्दन में रस्सी डालकर उसे दबोच लिया. उसे बेरहमी से पीटकर बेहोश कर दिया और फिर उसकी कार और मोबाइल लूटकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: गैस सिलेंडर विस्फोट में दो मासूम बच्चियों की मौत, पिता गंभीर रूप से झुलसे

7 फरवरी को कैब चालक ने राजेंद्र पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. गुरुग्राम पुलिस की सेक्टर-39 क्राइम ब्रांच की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से तीनों आरोपियों को पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक (भिवानी, हरियाणा), राहुल (बांदा, उत्तर प्रदेश) और सूरज कुमार (सुपौल, बिहार) के रूप में हुई है. तीनों आरोपी अशोक विहार फेज-3 में रह रहे थे और सेक्टर-15 के पास रविवार रात पुलिस के हत्थे चढ़े.

Advertisement

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड और आगे की कार्रवाई

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सूरज कुमार पहले भी लूटपाट की वारदातों में शामिल रहा है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं ये गैंग पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम तो नहीं दे चुका. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement