हरियाणा: जासूसी के आरोप में पलवल से एक शख्स गिरफ्तार, पाकिस्तान भेजता था खुफिया जानकारी

पलवल पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के इनपुट पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक शख्स तौफीक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वो भारतीय सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को भेजता था.

Advertisement
खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन (Representative Image) खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन (Representative Image)

अरविंद ओझा

  • पलवल,
  • 29 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

हरियाणा में पलवल की सीआईए पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कदम केंद्रीय जांच एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर उठाया गया है. आरोपी तौफीक, हथीन खंड के आलीमेव गांव (मेवात) का रहने वाला है. आरोपी भारतीय सेना की गतिविधियों से जुड़ी खुफिया जानकारी पाकिस्तान उच्चायोग को भेजता था. 

Advertisement

गिरफ्तार किए गए आरोपी के मोबाइल से देशद्रोह से जुड़े सबूत भी बरामद हुए हैं. पूछताछ में उसने यह बात भी कुबूल की है कि उसने 2022 में पाकिस्तान जाने के बाद वहां से संपर्क शुरू किया.

आरोपी तौफीक, हथीनखंड के आलीमेव गांव का निवासी है. उस पर देशद्रोह सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. आरोपी के मोबाइल से देशद्रोह से जुड़े कई सबूत बरामद हुए हैं. इन सबूतों के आधार पर खुफिया एजेंसियों के लोग और हरियाणा पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है.

पाकिस्तान कनेक्शन...

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार तौफीक ने कुबूल किया है कि वह 2022 में पाकिस्तान गया था. पूछताछ में उसने बताया है कि उसका पाकिस्तान से संपर्क वहीं से शुरू हुआ था. आरोपी ने यह भी कुबूल किया है कि उसने कई लोगों को वीजा लगवाकर पाकिस्तान भेजने का काम भी किया है. अब जांच एजेंसियां उसके नेटवर्क की और ज्यादा जानकारी जुटाने में लगी हैं.

 
---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement